Crime : परीक्षा के लिए गोदाम में रखे 92 जैमर चोरी, सीसीटीवी भी तोड़े
1 min read

Crime : परीक्षा के लिए गोदाम में रखे 92 जैमर चोरी, सीसीटीवी भी तोड़े

ग्रेटर नोएडा। गाजियाबाद के केंद्रों में सरकारी परीक्षा कराने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साईं गार्डन स्थित गोदाम में रखे 92 जैमर चोरी हो गए। चोरों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। ये जैमर भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड के हैं। बिसरख पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी और जैमर की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
गाजियाबाद के शिवपुरी सेक्टर-9 निवासी मुकेश कुमार ने बिसरख कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया कि वह भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड के लिए गाजियाबाद में जैमर लगाने और लाने-ले जाने का काम देखते हैं। गाजियाबाद में 26 अगस्त को एक सरकारी परीक्षा के लिए केंद्रों पर नकल रोकने के लिए जैमर लगाने थे। ये जैमर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में साईं गार्डन स्थित गोदाम में रखे थे। 24 अगस्त को जब मुकेश गोदाम पर पहुंचे तो बाहर जैमर के खाली डिब्बे पड़े थे। शटर का ताला भी टूटा हुआ था। मुकेश ने शटर उठाकर देखा तो कुछ खाली डिब्बे गोदाम के अंदर पड़े थे। गोदाम से 92 जैमर गायब मिले, जबकि दो बॉक्स में 237 जैमर सुरक्षित मिले।

Crime News :

मुकेश कुमार ने बताया कि ग्रेनो वेस्ट में प्राइवेट गोदाम में जैमर रखे जाते हैं। यहां से ही समय-समय पर होने वाली परीक्षा में इनका इस्तेमाल किया जाता है। जिन परीक्षाओं के लिए भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड के जैमर की मांग होती है, वहां इन जैमर का इस्तेमाल किया जाता है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि चोरों ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए, ताकि वे कैमरे में कैद न हो सकें। बिसरख पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जैमर बरामद कर लिए जाएंगे।

यहां से शेयर करें