प्रभात फेरी के दौरान स्वागत करने की लगी रही होड़  

Jasrana news : अयोध्या में होने जा रहे रामलला की प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व मां कामाख्या धाम के पीठाधीश महेश स्वरुप के नेतृत्व में निकाली जा रही प्रभात फेरी के आठवें दिन रामभक्तों का नगर वासियों का स्वागत करने के लिए होड़ लगी रही। इस दौरान भगवान राम के भजनों पर जमकर नृत्य किया गया। भगवान राम के जयकारों से कस्बा की सड़कें राममय हो गईं। कल
22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व नगर में मां कामाख्या धाम के पीठाधीश महेश स्वरुप ब्रहमचारी के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई।
           भगवान राम के भजनों पर निकाली गई प्रभात फेरी मां कामाख्या धाम से शुुरु होकर शिकोहाबा रोड, मोहल्ला गाडीवान, मोहल्ला पाठकपुरा, फरिहा रोड, मोहल्ला बनियात, सब्जी मंडी, पचवा तिराहा, कोतवाली परिसर, घिरोर रोड़, सीमेंट रोड़, मोहल्ला मझोआ, मोहल्ला भट्पुरी, शीशपुरी, पोतपुरी एटा रोड़ होते हुए मां कामाख्या धाम पहुंची। इससे पूर्व में कई जगह प्रभात फेरी का जोरदार स्वागत और सम्मान किया। स्वागत कार्यक्रम की शुरुआत भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर की गई। पुष्प वर्षा करने के साथ ही अंगवस्त्र भेंट किए गए। वहीं रामभक्तों द्वारा रामधुन पर जोरदार नृत्य किया गया।
यहां से शेयर करें