बाइक चोरी का आरोप लगाने और गाली देने पर की थी युवक की हत्या
1 min read

बाइक चोरी का आरोप लगाने और गाली देने पर की थी युवक की हत्या

modinagar news  हापुड़ मार्ग पर दस दिन पूर्व हुए नरेश कुमार हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। बाइक चोरी का आरोप लगाने और गाली-गलौज करने पर तीन युवकों ने ईंट से वार कर नरेश की हत्या की थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के आधार कार्ड की कॉपी शव के पास मिली थी। मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर गांव पट्टी स्थित ज्ञानस्थल स्कूल से 300 मीटर अंदर 31 अगस्त को युवक का शव मिला था। युवक की शिनाख्त गांव विद्यापुर निवासी नरेश कुमार के रूप में हुई। मामले में मृतक के भाई अजय ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था।

modinagar news

डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि मामले में मोहित, अमर और रोहित निवासी गांव पट्टी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 27 अगस्त को वह बाइक पर घूम रहे थे। गांव खंजरपुर के पास पहुंचे तो अमर के पास विजय का फोन आया। विजय ने कहा कि भटजन मार्ग पर बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है। विजय को पेट्रोल पंप पर छोड़कर तीनों मोदीनगर जाने लगे। जब वह ज्ञानस्थल स्कूल के पास पहुंचे तो एक बाइक खड़ी थी।
आरोपियों ने बताया कि जब हम बाइक के पास पहुंचे तो एक युवक आया और गाली देने लगा। उसने कहा कि बाइक चोरी करने आए हो। काफी समझाने के बाद भी वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया और गाली देने लगा। इस पर अमर ने हाथ और रोहित ने पैर पकड़कर उसे नीचे गिरा दिया। इसके बाद मोहित ने ईंट से चेहरे पर वार किए। इस कारण उसकी मौत हो गई। शव को खेत और बाइक गड्डे में फेंक दिया। फिर तीनों मेरठ चले गए।

modinagar news

यहां से शेयर करें