लम्बा अटक सकता है भंगेल एलिवेटेड का काम, लोकसभा चुनाव में बनेगा मुददा
1 min read

लम्बा अटक सकता है भंगेल एलिवेटेड का काम, लोकसभा चुनाव में बनेगा मुददा

नोएडा। सेक्टर 41 पेट्रोल पंप से सेक्टर 82 कट तक निर्माणाधीन भंगेल एलिवेटेड रोड का प्रोजेक्ट विवादों में घिरता नजर आ रहा है। राज्य निर्माण सेतु निगम और नोएडा प्राधिकरण के बीच निर्माण लागत के बढ़ाने को लेकर तकरार बढ़ गई है। आईआईटी और कंसल्टेंट की रिपोर्ट से संशय और गहरा गया है। अब प्राधिकरण का उक्त विभाग भी निर्माण लागत के बाबत जांच कर अपनी रिपोर्ट देगा।

यह भी पढ़े : BREAKING NEWS:नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी का तबादला, लोकेश कुमार होंगे नए सीईओ

सेतु निगम की ओर से निर्माण लागत 150 करोड़ रुपये अतिरिक्त बढ़ने की मांग की जा रही है। प्राधिकरण ने इस बाबत आईआईटी दिल्ली और कंसल्टेंट से परीक्षण कराया। बताया जा रहा कि इनकी रिपोर्ट में लागत बढ़ने की बात सामने नहीं आ रही है। ऐसे में संशय और गहरा गया है। अब नोएडा प्राधिकरण इसकी जांच अपने सिविल विभाग से कराएगा। जांच के बाद सिविल विभाग की रिपोर्ट से यह पता चलेगा कि निर्माण लागत बढ़ाने की जरूरत है या नहीं।

यह भी पढ़े : नोएडा की शान पृथला ब्रिज की टूटने लगी सड़कें, भ्रष्टाचार का आ रही बू

सेतु निगम का कहना है कि टेंडर दस्तावेजों में इस काम में 20 हजार टन स्टील लगाए जाने की बात थी। कहा जा रहा अब यहां 32 हजार टन स्टील लगने की उम्मीद है। इस वजह से करीब 80 करोड़ रुपये लागत बढ़ने का अनुमान है। इसके अलावा दूसरे अन्य वजहों से इसकी लागत करीब 150 करोड़ रुपये बढ़ने की उम्मीद है। 2019 में छह लेन के 4.5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड निर्माण सेतु निगम को मिला था। इसके लिए अनुमानित निर्माण लागत 468 करोड़ रुपये आंकी गई थी।

 

यहां से शेयर करें