कक्षा 9 से 12वीं के दाखिलो की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई,10 अक्तूबर तक होंगे पंजीकरण…

यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 से 12 तक में प्रवेश की अंतिम तिथियों को बढ़ा कर 10 अक्तूबर तक कर दी है। 100 रूपये विलंब शुल्क के साथ हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं का पंजीकरण 10 अक्तूबर तक होगा। प्रधानाचार्य अपनी लॉगिन आईडी से चालान से जमा परीक्षा शुल्क की सूचना और शैक्षिक विवरण अपलोड कर सकते हैं। कक्षा 9 व 11 के परीक्षार्थियों से विलंब शुल्क नहीं लिया जा रहा है। 9 व 11 में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के 50 रूपये अग्रिम पंजीकरण शुल्क के साथ विवरण 10 अक्तूबर तक अपलोड होंगे।
प्रधानाचार्य कक्षा 9 से 12 तक पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एंव कोषपत्र की प्रति 15 अक्तूबर तक बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजेंगे। इस दौरान पूर्व में अपलोड छात्र-छात्राओं के विवरणों जैसे नाम,माता-पिता के नाम,विषय,जन्मतिथि आदि भी संशोधित करने का मौका मिलेगा। पंजीकरण तिथि बढ़ाने का आदेश सोमवार को शासन के उपसचिव कृपा शंकर यादव की ओर से जारी किया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले अंति तिथि 10 सितंबर तक कक्षा 9 से लेकर 12 तक में 1,07,79,463 छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया था। हाईस्कूल के 29,54,036 और इंटरमीडिएट के 25,49,827 कुल 55,03,863 परीत्रार्थियों का पंजीकरण हुआ था। जबकि कक्षा नौ में 27,51,807 व 11वीं में 25,23,793 कुल 52,75,600 बच्चों का अग्रिम पंजीकरण कराया गया था।

और पढ़े:https://jaihindjanab.com/entertainment-abhishek-banerjees-film-stolen-to-be-screened-at-zurich-film-festival/

यहां से शेयर करें