राज्यमंत्री के आदेश के बाद भी नहीं थम रही डग्गामारी
Gajraula news : कुछ दिन पूर्व राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार औचक निरीक्षण करने गजरौला आए थे। जब वह निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे तो चौपला चौकी के पास उन्हें एक डग्गामार बस दिखाई दी। जिसे देख उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और डग्गामार बस में चढ़ गए। जहां देखा कि बस में 100 से अधिक सवारियां भूसे की तरह भरी हुईं थी। जिसे देख राज्यमंत्री ने तत्काल आरटीओ को मौके पर बुलाकर बस को सीज करा दिया था। जनपद में डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने और सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।इसके बावजूद भी डग्गामार वाहन अब भी बेरोकटोक फर्राटा भर रहे हैं।
Gajraula news :
गजरौला में डग्गामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। आलम ये है कि जिले भर की सड़कों पर डग्गामार वाहन बेरोकटोक फर्राटा भर रहे हैं। डग्गामार बसों में क्षमता से अधिक सवारियां भरी जा रही हैं। इतना ही नहीं दिल्ली, मुरादाबाद समेत अन्य दिशाओं को रोजाना डग्गामार वाहन सवारियों को क्षमता से अधिक बैठाकर हाइवे पर दौड़ रहे हैं। जिम्मेदार सिर्फ कुछ ही वाहनों पर कार्रवाई कर इतिश्री कर रहे हैं।गजरौला से मेरठ, दिल्ली, मुरादाबाद, हसनपुर, चांदपुर समेत अन्य मार्गों पर इको, अर्टिका, ऑटो, डबल डेकर बस समेत अन्य डग्गामार वाहन दौड़ रहे हैं।
Gajraula news :