Overbridge Construction: मीरजापुर-गोपीगंज के बीच गंगा नदी पर बनेगा 3.39 अरब से ओवरब्रिज
1 min read

Overbridge Construction: मीरजापुर-गोपीगंज के बीच गंगा नदी पर बनेगा 3.39 अरब से ओवरब्रिज

  • व्यय वित्त समिति लखनऊ की बैठक में पुल निर्माण का प्रस्ताव पास

  • अब बस शासनादेश का इंतजार, जल्द शुरू होगा पुल निर्माण कार्य

Overbridge Construction: मीरजापुर। मीरजापुर-गोपीगंज के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। जल्द ही दो लेन का रामपुर-जोपा ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होगा। इसके लिए लखनऊ में व्यय वित्त समिति की हुई बैठक में पुल निर्माण पर मुहर लगी दी गई है। तीन अरब 39 करोड़ 73 हजार रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल के लिए लोकसभा चुनाव 2024 से पहले शासनादेश जारी किया जा सकता है।

Overbridge Construction:

सेतु निगम की ओर से रामपुर-जोपा गंगाघाट पर दो लेन ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था। पुल निर्माण पर लगभग तीन अरब 39 करोड़ 73 हजार रुपये खर्च होगा। 20 अक्टूबर को लखनऊ में व्यव वित्त समिति की बैठक में प्रस्ताव लाया गया तो सरकार की ओर से मुहर लगा दी गई। इससे ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता साफ हो गया। सेतु निगम की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में बताया गया है कि मीरजापुर शहर में मात्र एक शास्त्री पुल है, जो काफी पुराना हो चुका है। हालांकि इसकी मरम्मत कर इसको दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन यह शहर के बीचो-बीच है इसलिए जौनपुर, गोपीगंज व भदोही के लोगों को मीरजापुर व प्रयागराज आने-जाने में लंबी दूरी तय करना पड़ता है। ऐसे में समय के साथ आर्थिक क्षति भी होती है। रामपुर-जोपा ओवरब्रिज बनने से लोगों को काफी सहूलियत होगी।

सेतु निगम के राज्य परियोजना प्रबंधक आरएस उपाध्याय ने बताया कि लखनऊ में हुई बैठक ने रामपुर-जोपा गंगा पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी है। अब बस शासनादेश का इंतजार है।

यह भी पढ़ें:- Share Market: Kotak Mahindra Bank का मुनाफा 24 फीसदी बढ़कर 3,191 करोड़ रुपये रहा

Overbridge Construction:

यहां से शेयर करें