निगम की तत्परता और सक्रियता ने जलभराव से दिलाई राहत

ghaziabad news  नगर निगम की तत्परता और सक्रियता से भारी बारिश में जनता को राहत मिली। जैसे ही बारिश ने रफ्तार पकड़ी, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने पूरी टीम को अलर्ट पर रखा और स्वयं रात्रि में फील्ड में उतरकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। रातभर निगम की टीम सड़कों पर तैनात रही।
जलकल और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमों ने तत्काल मोर्चा संभाला और लगभग 90 पंपसेट के माध्यम से जल निकासी का कार्य निरंतर जारी रखा। डायमंड फ्लाईओवर, यूपी गेट , लाल कुआं,भोपुरा,अप्सरा बॉर्डर जैसे हॉटस्पॉट स्थलों पर विशेष निगरानी रखी गई।
नगर आयुक्त ने देर रात सुशांत एक्वापोलिस और डूंडाहेड़ा क्रॉसिंग का भी स्थलीय निरीक्षण किया, जहां सड़क धंसने की घटना सामने आई। जांच में बिल्डर की लापरवाही उजागर हुई, जिसमें नगर निगम की कोई भूमिका नहीं पाई गई।
नगर आयुक्त ने विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। गौशाला अंडरपास और क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्रों में भी विशेष रूप से निरीक्षण किया गया।
नगर आयुक्त ने बताया कि गौशाला अंडरपास पूर्ण रूप से व्यवस्थित मिला और नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। रातभर, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र, मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार चौधरी,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश,महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद तथा अन्य अधिकारी सड़कों पर डटे रहे और व्यवस्थाएं संभालीं।

ghaziabad news

 

यहां से शेयर करें