ब्लाक प्रशासन ने गोवंश को पकडकर  भिजवाया गौशाला में 

Jasrana news :  प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह के निर्देश मिलने के बाद हरकत में आए जसराना ब्लाक प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सड़कों पर घूम रहे गोवंश को पकडकर गोशाला में ​भिजवाया । वहीं बताया गया कि गोवंश को पकडने का अ​भियान जारी रहेगा। तीन दिन पूर्व प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने अ​धिकारियों की बैठक में सड़कों पर घूम रहे गोवंश को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी। इस दौरान 31 दिसबंर तक गोवंश को पकडकर गोशाला में ​भिजवाने का निर्देश दिया था । मंत्री का निर्देश मिलने के बाद अ​धिकारी सक्रिय हो गए। सोमवार को खंड विकास अ​धिकारी राकेश कुमार त्रिपाठी, सचिव अजय कुमार एवं सर्वेंद्र कुमार सफाई कर्मचा​रियों के साथ कैटल कैचर लेकर एटा – ​शिकोहाबाद मार्ग पर मौजूद गांव अतुर्रा एवं बनबारा पहुंचे । जहां ग्रामीणों की मदद से नौ गोवंश को पकडा गया।
            सभी गोवंश को अ​धिकारियों ने अकबरपुर कुतकपुर में मौजूद गोशाला में ​भिजवाया। ग्रामीणों ने बताया कि गोवंश पकडे जाने पर राहत मिलेगी। वही कहा ​​कि क्षेत्र में काफी संख्या में गोवंश खुले में घूम रहे हैं । खंड विकास अ​धिकारी राकेश त्रिपाठी का कहना है कि उच्चा​धिकारियों के निर्देश पर गोवंश को पकडकर गोशाला में भेजने का कार्य किया जा रहा है । सोमवार को 9 गोवंश गोशाला में भेजे गए हैं ।
यहां से शेयर करें