1 min read

टीम इंडिया ने देश को कुछ इस तरह दिया दीवाली का तोफा

 

भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे बड़ा मैच जीत कर देश वासियों को दीवाली का तोफा दिया है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया है। इस मैच के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने 82 रन की नाबाद पारी खेली। 31 रन पर 4 विकेट खो चुकी इंडिया को संभाला। हार्दिक के साथ 113 की पार्टनरशिप की। आखिरी ओवर में जब 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने ही नो बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को जीत की ओर मोड़ा। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

करीब 25 करोड़ दर्शकों ने देखा मैच
भारत-पाकिस्तान का मैच डब्ळ स्टेडियम में 1 लाख और पूरी दुनिया में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर करीब 25 करोड़ दर्शकों ने देखा। मैच में 5 फैक्टर्स ऐसे रहे, जिसने मेलबर्न की हवा का रुख भारत के नाम कर दिया।
मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए। भारत ने 160 का टारगेट 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल किया। पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने नाबाद 52 और इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाए। भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 82 रन बनाए।

 

टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में नसीम शाह ने केएल राहुल को पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर रोहित शर्मा आउट हो गए। 6वें ओवर में सूर्यकुमार यादव आउट हो गए। पावरप्ले में 31 रन बने थे और 3 विकेट गिरे। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने शतकीय पारी करके टीम को मजबूती दी। आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज ने 2-2 विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी का चांस मिलने के बाद पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर आजम को गोल्डन डक पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने चैथे ओवर में मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेजा। पावरप्ले में टीम ने 2 विकेट खोए और 32 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान को शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने संभाला। इफ्तिखार अहमद को अर्धशतक जड़ने के बाद मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा। भारत के लिए हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए। शाहीन शाह अफरीदी रंग में नहीं दिखे।
क्ल मिलाकर मैच रोमांच से पूर्ण रहा और लोगों की दीवाली की खुशी में चार चांद लग गए। मैच जितने के बाद भी पटाखे फोड़े गए।

यहां से शेयर करें

47 thoughts on “टीम इंडिया ने देश को कुछ इस तरह दिया दीवाली का तोफा

Comments are closed.