सस्ती जमीन दिखाकर बेच रहे डूब क्षेत्र, डीएम का चलेगा डंडा
1 min read

सस्ती जमीन दिखाकर बेच रहे डूब क्षेत्र, डीएम का चलेगा डंडा

ग्रेटर नोएडा । आप घर बनाने की प्लानिंग कर रहे है तो जरा सावधानी बरतें। हो सकता है कि भू-माफिया आपको अपने जाल में फंसाकर आपकी जीवन भर की कमाई हड़प कर लें। दरअसल डूब क्षेत्र को सस्ती जमीन दिखाकर भू-माफिया आप को बेच देगे। बाद में पता चलेगा कि रजिस्टरी तो नही होती है। अब डीएम ने डूब क्षेत्र में कालोनी काटने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन शिकंजा कसेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाएगा।
डूब क्षेत्र में निर्माण कार्य पर रोक लगी है। हिंडन और यमुना नदी के किनारे लोग धड़ल्ले से निर्माण करते हैं। एनजीटी ने इस पर पहले से ही लोग रोक लगा रखी है। ताकि नदी का स्वरूप न बिगड़ने पाए। बावजूद इसके यहां पर चोरी छिपे निर्माण चलता रहता है। डूब क्षेत्र में सभी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगी है। हालांकि कृषि पर किसी तरह की रोक नहीं है।

यह भी पढ़े : ठगी का नायाब तरीकाः जानें महिला को कैसे बनाया शिकार

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि डूब क्षेत्र में निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एनजीटी के आदेशों का पालन किया जाएगा। किसी को भी नियमों के विरुद्ध काम करने की इजाजत नहीं है। जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें