अवैध निर्माण पर जारी रहेगी सख्त कार्रवाई :कनिका कौशिक 
1 min read

अवैध निर्माण पर जारी रहेगी सख्त कार्रवाई :कनिका कौशिक 

ghaziabad news  जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक ने प्राधिकरण के जोन -1 में  कट रही तीन अवैध कॉलोनियों पर  बड़ी कार्रवाई करते हुए, अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। यह कार्रवाई  मंगलवार को जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर की गई। जीडीए ओएसडी एवं जोन -1 की  प्रवर्तन प्रभारी  कनिका कौशिक ने बताया कि जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर क्षेत्र  में अवैध निर्माण न हो इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। और सख्त कार्रवाई करते हुए ,अवैध निर्माण  पर पैनी नजर रखी जा रही है। पूर्व में ही सभी विकासकतार्ओं,कॉलोनाइजरों,बिल्डरों को नोटिस जारी किए जा चुके है।

उसके बावजोड़  भी अवैध निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। वीसी के आदेश के तहत मंगलवार  को जोन-1 क्षेत्र  का निरीक्षण किया गया। और  तीन अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। बताया कि  निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम ग्राम मोरटा में खसरा संख्या-284 पर  अनिल शर्मा के जरिए  निमार्णाधीन अवैध कॉलोनी की बाउण्ड्रीवॉल, सड़के तथा साइट आॅफिस का निर्माण पाया गया। जिसे तत्काल ध्वस्त कराया गया। इसके अलावा  ग्राम-सिकरोड़ के खसरा संख्या-03 पर भी अवैध निमार्णों को ध्वस्त कराया गया।  और  ग्राम-भोवापुर के खसरा संख्या-153 में काटी  जा रही अवैध कालोनी में भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा सभी संबंधित जोन के अधिकारियों और बिल्डरों को सख्त निर्देश जारी किए गए है, कि  बिना प्राधिकरण से नक्शा पास कराए कोई भी  निर्माण कार्य न होने पाए। नियम विरुद्ध निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। और  जोन से सम्बन्धित सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता व  सुपरवाईजर  इस बात का पूरा ख्याल रखे  और क्षेत्र में अवैध  निर्माण पर पैनी नजर रखते  निर्माण पुन: प्रारम्भ न होने दे । ओएसडी ने कहा कि प्राधिकरण के जरिए  लगातार अवैध निर्माण खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आम जनमानस क्षेत्र  में हो रहे अवैध निर्माण या अवैध कालोनियों में प्रॉपर्टी की खरीदारी न करें। अन्यथा नुकसान उठाना पड़ेगा। क्योंकि भविष्य में भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी रहेगी।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें