शहर के 86 पार्कों में महापुरुषों की प्रतिमाएं सुसज्जित

जिले में अंबेडकर जयंती की धूम आज, नगर निगम ने किए पुख्ता इंतजाम, उद्यान विभाग ने संभाली कमान
ghaziabad news  महान समाज सुधारक और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आज गाजियाबाद शहर में भव्य आयोजन होगा है। इस अवसर पर नगर निगम ने तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर शहर के 86 पार्कों में स्थित बाबासाहेब अंबेडकर समेत अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई और सजावट का कार्य किया गया है। उद्यान विभाग के प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी बाबासाहेब की जयंती के अवसर पर पार्कों को विशेष रूप से सजाया गया है। जिन अंबेडकर पार्कों में पेंटिंग की आवश्यकता थी, वहां पेंटिंग कराई गई है। इसके अतिरिक्त, पार्कों में मरम्मत, मूर्ति स्थलों की रंगाई और फूल मालाओं से सजावट का कार्य भी किया गया है। नगर निगम की योजना के अनुसार, पांचों जोनों में पेयजल टैंकर, प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइटें, और जरूरत अनुसार मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था की गई है। उद्यान विभाग के सुपरवाइजर और प्रमुख मालियों की ड्यूटी पार्कों की देखरेख हेतु लगाई गई है, ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे। नगर आयुक्त ने बताया कि अंबेडकर जयंती समारोह को भव्यता देने के लिए स्वास्थ्य विभाग और निर्माण विभाग के सहयोग से भी व्यापक तैयारियां की गई हैं।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यक्रम स्थलों और पार्कों की निगरानी सख्ती से की जाए। इसी क्रम में अपर नगर आयुक्तों को सख्त मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थलों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें विशेष रूप से उद्यान विभाग की टीम को तैनात किया गया है। नगर निगम के इन प्रयासों के चलते आज शहर में अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम न केवल सुंदर और सुसज्जित रूप में संपन्न होंगे, बल्कि स्वच्छता और सुव्यवस्था का भी संदेश देंगे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें