Firozabad news : 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुद्रण रखने के उद्देश्य से एसपी ग्रामीण ने स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने आरपीएफ के सीसीटीवी केन्द्र का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए।
बुधवार की देर रात एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह एवं थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया । उन्होंने आरपीएफ इंस्पेक्टर आनंद कुमार तथा जीआरपी के उपनिरीक्षक के साथ रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा कर समीक्षा की । एसपी ग्रामीण ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बहुत सुद्रण रखनी है। उसके बाद गणतंत्र दिवस भी है। उन्होंने आरपीएफ के सीसीटीवी कक्ष का भी निरीक्षण किया । पुलिस ने स्टेशन पर बैठे संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की।