सपा-भाजपा ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती
1 min read

सपा-भाजपा ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती

दादरी । मामला राजनीति में चाहे कुछ भी रहे लेकिन जब वोटरों को लुभाने की बारी आती है तो अपने अपने हिसाब से महा पुरूषों का मानने लगते है। दरअसल,महात्मा ज्योतिबा फुले की जंयती सपा और भाजपा ने मनाई है। इस क्रम में सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत भाजपाईयों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई। इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के द्वारा ओम जगदीश फार्म हाउस तुलसी विहार में जिला संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के लोक निर्माण विभाग मंत्री व जनपद प्रभारी बृजेश सिंह, वशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष विजय भाटी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा जितेंद्र भाटी ने की।

यह भी पढ़े : यूपी में कोरोना मॉक ड्रिल, स्ट्रैचर पर लेकर पहुंचे डिप्टी सीएम

मंत्री बृजेश सिंह ने बताया की महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपना पुरा जीवन गरीब समाज व देश के लिए समर्पित कर दिया वे देश की सभी गरीब महिलाओं को शिक्षित करना चाहते थे, सभी की मदद करते थे। संगोष्ठी पर अन्य वक्ताओं ने भी उनके जीवन के बारे में अपने विचार रखे।
इस मौके पर पूर्व चेयमरैन गीता पंडित, पंकज डागर, पुनीत भाटी, महेश कमांडो, बिजेंद्र बघेल, ब्रह्मा प्रकाश पाल, हरेंद्र नागर, संजय भाटी, महेश शर्मा, सोमेश गुप्ता, दीपक नागर, बलराज भाटी, बिजेंद्र भाटी, साकीपुर, रूप सिंह भाटी, अरुण यादव, अंश नागर, निकिल भाटी, उमेश पहलवान, प्रमोद प्रजापति, विकास भाटी, नवीन चैधरी, राज सैन, अंकित बैंसला आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : अतीक को गुजरात से फिर यूपी ला रही पुलिस,ये बोला माफिया

वही समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई और नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक का भी आयोजन किया गया।
जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले ने गरीब, महिलाओं, दलितों, पिछड़ो के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने महिला विरोधी कुरीतियों और शोषण के खिलाफ आवाज उठाई और महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने, बाल विवाह के खिलाफ और विधवा विवाह के समर्थन में कार्य किया।
उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को नगर निकाय चुनाव में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी साथी नगर निकाय चुनाव में पार्टी को विजय दिलाने के लिए नगरों में जनसम्पर्क कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी नगरों में अध्यक्ष एवं सभासदों के प्रत्याशी जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे। पार्टी प्रत्येक नगर पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़े : UP Politics: मायावती को इसलिए आना पड़ा बैकफूट पर

इस मौके पर मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी बीर सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य महेश आर्य, पूर्व चेयरमैन गजराज नागर, नरेंद्र नागर, कृशान्त भाटी, डॉ महेंद्र नागर, सुधीर तोमर, कृष्णा चैहान, श्याम सिंह भाटी, रोहित मत्ते गुर्जर, मेहंदी हसन, सुरेंद्र नागर, राजेश रोही, मिंटी खारी, अजय चैधरी, उपदेश नागर, अक्षय चैधरी, विजेंद्र नागर, रामशरण नागर, मुकेश सिसोदिया, लोकेश जनमेदा, अवनीश भाटी, विकास भनौता, बबलू सेन, अमित रौनी, जगत खारी, शैलेन्द्र भाटी, विक्रम टाइगर, आजाद नागर, हैप्पी पंडित, राव संजय भाटी, मनोज शर्मा, विकास जतन, विनीत यादव, अनीता चैहान, सीपी सोलंकी, जुगती सिंह, सत्यप्रकाश नागर, राजवीर मावी, देवेंद्र भाटी, अमन नागर, शादाब हुसैन, अनुज नागर, सोनू चैधरी, नन्हें सिद्दकी, वकील सिद्दकी, बलराज भाटी, जावेद अंसारी, मनदीप भाटी, हसमुउद्दीन सिद्दकी, दिनेश बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें