No Power Cut Zone में बिजली गुल होने पर सेक्टर 99 और 100 वासी पार्क में बैठकर बीता रहे रात

प्रदेश में नोएडा No Power Cut Zone में आता है। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार नोएडा में बेहतर से बेहतर बिजली व्यवस्था देने का दावा करती है, लेकिन बिजली विभाग का हाल बेहाल है। हाईटेक शहर में भी रात-रात भर बिजली गुल रहती है। जिसके चलते लोगों का जीना दुभर हो गया है। रात भर बिजली गुल रहने से परेशान सेक्टर 99 और 100 वासी परेशान है, सेक्टर 100 स्थित सेंचुरी अपार्टमेंट के लोगों ने पलायन और घर बेचने के पोस्टर तक लगा दिए।

यह भी पढ़े : Noida News:लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में युवक 8वी मंजिल से गिरा, मौत

 

आरडब्लयूए अध्यक्ष पवन यादव का कहना है कि इस सोसाइटी में करीब 400 परिवार रहते हैं और 8 दिनों से बिजली कटौती से लगातार वह परेशान है। रात रात भर पार्क में बैठकर उन्हें समय काटना पड़ रहा है। विद्युत विभाग जरा भी सुनवाई करने को तैयार नहीं है। बिजली न होने से परेशान होकर सोसाइटी के लोग फ्लैट बेचने और यहां से पलायन के लिए तैयार हो रहे हैं। ऐसा ही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि पहले सेक्टर 99 और 100 की बिजली सेक्टर 47 से दी गई थी लेकिन सेक्टर 47 से इसको काट दिया गया है। जिसके चलते दोनों ही सेक्टर अंधेरे में डूब गए हैं। लगातार विद्युत विभाग से गुहार लगाई जा रही है मगर उनके कानों पर जर भी जू नही रेंग रही है।

यहां से शेयर करें