Health Tips: बढ़ते जा रहे हार्ट अटैक के मामले, दिल को सुरक्षित रखने के लिए करें यह उपाय
1 min read

Health Tips: बढ़ते जा रहे हार्ट अटैक के मामले, दिल को सुरक्षित रखने के लिए करें यह उपाय

Health Tips:  दिल्ली-नोएडा एनसीआर में लगातार हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोई जिम में तो कोई मैदान में हार्ट अटैक के बाद दम तोड़ रहा है। नोएडा में पिछले दो दिनों में अचानक हार्ट अटैक के दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्हें सुनकर कोई भी हैरान रह जाए। एक इंजीनियर क्रिकेट खेल रहा था और रन लेते वक्त पिच पर अचानक गिर गया। जब तक अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसा ही जिला अस्पताल में भी देखने को मिला जहां आई सर्जन मरीज की आंख का ऑपरेशन कर रहे थे। अचानक से आई सर्जन डॉक्टर सत्येंद्र कुमार को पसीना आने लगा और वह बेहोश होकर गिर गए। दूसरे डॉक्टर समझ गए कि क्या हुआ होगा।

यह भी पढ़े : Haryana News: पत्नी से मारपीट मामले में पानीपत एसपी को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश: अनिल विज 

 

अस्पताल के अंदर थे, इस वजह से उन्हें तुरंत ट्रीटमेंट दिया गया। साथी डॉक्टर उनसे पूछते रहे की हो क्या रहा है। इसी दौरान उनके साथ काम कर रही महिला डॉक्टर ने उन्हें बाहर निकाल इमरजेंसी पहुंचा एक में पता चला कि हार्ट अटैक हुआ है, तुरंत सेक्टर 137 स्थित फेलिक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन किया। यानी एंजिप्लास्टिक हुई और उसके बाद उनकी तबीयत में सुधार होना शुरू हो गया। फेलिक्स अस्पताल के सीएमडी डॉक्टर डीके गुप्ता ने बताया कि साथी डॉक्टर की सूझबूझ के चलते लक्षण पहचाने जाने पर डॉक्टर सत्येंद्र कुमार को तुरंत अस्पताल लाया गया। जहां उनकी प्लास्टिक हुई फिलहाल वह सीने में जकड़न महसूस कर रहे हैं वैसे सब नॉर्मल होने लगा है।

यह भी पढ़े : Punjab News: अमन अरोड़ा को तुरंत कैबिनेट से बर्खास्त करें भगवंत मान

 

हार्ट को सुरक्षित रखने के उपय
वैसे तो हार्ट को सुरक्षित रखने के लिए कई उपय है लेकिन डाक्टरो की सलाह पर ही समय समय पर दवा लें और व्यवयम करते रहे।

यहां से शेयर करें