पाकिस्तान में हालात बिगड़े, सुप्रीम कोर्ट में घूसी भीड़
पाकिस्तान में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे है। पूर्व पीएम इमरान खान को रिहाई देने पर शाहबाज सरकार सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ आज बड़ा धरना देने जा रही है। इसके लिए सत्ताधारी गठबंधन दल पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के हजारों की तादात में कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं। भीड़ देखते ही देखते सुप्रीम कोर्ट में घूस गई। ऐसा दावा स्थानीय मीडिया कर रही है। वहीं, धारा 144 लागू होने के बावजूद गठबंधन में हिस्सेदारी रखने वाले जमाइत उलेमा-ए-इस्लाम फजल के कार्यकर्ता गेट से कूदकर सुप्रीम कोर्ट में घुसने लगे। इन्होंने पुलिस के बनाए रेड जोन को भी तोड़ दिया।
यह भी पढ़े: Noida:आज से डीजल जनरेटर चला तो फैक्ट्री मालिकों की खेर नहीं
वहीं, रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सुप्रीम कोर्ट पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा- पहले सुनते थे कि पर्चे लीक होते हैं। अब सुनते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले भी लीक हो रहे हैं।आप इंसाफ के लिए बैठे हैं, किसी की मदद के लिए नहीं। डिफेंस मिनिस्टर ने इमरान को रिहा करने वाले 3 जजों के बारे में कहा कि सारी बेंचों पर यही तीन मसखरे बैठे मिलते हैं।डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि चीफ जस्टिस अमर अता बंदियाल के इमरान को रिहाई देने के फैसली की जांच के लिए एक संसदीय बनाने की मांग उठाई।
इस बीच इमरान खान की पत्नी बुशरा बेगम ने अल कादिर ट्रस्ट केस में प्रोटेक्टिव बेल के लिए लाहौर हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है। इसके लिए बुशरा खुद कोर्ट पहुंचेंगी। खान भी उनके साथ हो सकते हैं। पाकिस्तान में अब सेना का भी विरोध किया जा रहा है।