Israel-Hamas War: इजराइल का ऐलानः नही देगे यूएन के अफसरों को वीजा
1 min read

Israel-Hamas War: इजराइल का ऐलानः नही देगे यूएन के अफसरों को वीजा

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का आज यानी बुधवार को 19वां दिन है। गाजा में करीब 23 लाख लोगों की जिंदगी संकट में है। इस बीच यूएन में इजराइल के एम्बेसडर गिलाद इरदान ने बताया है कि इजराइल यूएन के अफसरों को वीजा नहीं देगा। इरदान ने बताया- हमने पहले ही मानवीय मामलों के अधिकारी मार्टिन ग्रिफिथ्स को वीजा देने से इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़े : World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश पर दर्ज की बड़ी जीत, 149 रन से दी मात

 

बताया जा रहा है कि इजराइल यूएन चीफ एंटोनियो गुटेरेस के बयान से बहुत नाराज हैं। मंगलवार को गुटेरेस ने कहा था- फिलिस्तीनी इस जंग में जो सह रहे हैं, उसके बावजूद भी हमास के हमलों को सही नहीं ठहराया जा सकता। इसी तरह हमास के हमलों की सजा सभी फिलिस्तीनियों को मिलना भी सही नहीं है। गुटेरेस के इस बयान के बाद इजराइली प्रतिनिधि ने उनके इस्तीफे की मांग तक कर डाली। अमेरिका ने भी कहा कि वो अभी सीजफायर के समर्थन में नहीं है, क्योंकि इससे हमास को ही फायदा होगा। इससे पहले इजराइली सेना ने मंगलवार रात को सीरिया के मिलिट्री बेस पर हमले किए। सीरिया ने कहा है कि इसमें उनके 8 सैनिकों की मौत हुई है। प्क्थ् ने बताया है कि सीरिया की तरफ से गोलन हाइट्स में इजराइली समुदाय पर रॉकेट दागे गए थे, जिसके बाद उन्होंने ये कार्रवाई की।

यह भी पढ़े : झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग, फटे सिलेंटर

 

अलजजीरा टीवी के मुताबिक, इजराइल ने मंगलवार को गाजा के खान यूनिस में रेड क्रिसेंट के हेडक्वार्टर और अल-अमल अस्पताल पर एयरस्ट्राइक की। यहां करीब 4 हजार फिलिस्तीनियों ने पनाह ले रखी है। हालांकि, इस हमले में कितने लोग मारे गए हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

गाजा में ईधन की कमी, 6 अस्पताल बंद
वहीं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने कहा है कि ईधन की कमी के चलते गाजा के 6 अस्पताल बंद करने पड़े हैं। इनमें एक हजार लोग डायलिसिस पर हैं, जबकि 130 प्रीमैच्योर बच्चे हैं। अगर हालात नहीं सुधरे तो प्ब्न् में मौजूद दूसरे अस्पतालों के मरीजों की जान जा सकती है।

यहां से शेयर करें