बहनजी ने भतीजे पर साधा निशाना, सपा कर रही दलित-ओबीसी का अपमान

बसपा सुप्रीमो मायावती यानी बहनजी ने एमएलसी चुनाव को लेकर सपा यानी भतीजे पर सीधे निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट करके लिखा- एमएलसी चुनाव में हार तय होने के बावजूद सपा ने दलित और ओबीसी उम्मीदवार को मैदान में उतारा। ज्यादा संख्याबल होने की अनदेखी की गई। यह दिखाता है कि इन वर्गों के प्रति सपा की षडयंत्रकारी नीति बदली नहीं है। बता दें कि यूपी में सोमवार को विधान परिषद की दो सीटों पर चुनाव हुए। दोनों सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की। इसमें एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी पद्मसेन चैधरी जबकि दूसरी सीट पर भाजपा के मानवेंद्र ने जीत दर्ज की थी। पद्मसेन ने 165 और मानवेंद्र ने 164 वोटों से जीत मिली थी। इस चुनाव में प्रमुख विपक्षी पार्टी सपा ने ओबीसी प्रत्याशी रामजतन राजभर और दलित प्रत्याशी रामकरन निर्मल को उतारा था।

यह भी पढ़े: पहलवानों ने गंगा में मेडल बहाने का प्लान फिलहाल टाला, ये है वजह

 

सपा के प्रत्याशी उतारने के कारण यूपी में 20 साल बाद डस्ब् उपचुनाव के लिए वोटिंग करानी पड़ी थी। जबकि आमतौर पर उपचुनाव में निर्विरोध ही चुनाव हो जाता रहा है। अहम बात यह भी थी कि संख्याबल के आधार पर पहले से ही दोनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत तय थी। मायावती ने अगले ट्वीट में लिखा सपा के शासन के दौरान भी ऐसी ही घृणित राजनीति से दलित और पिछड़े समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा है। आगे ऐसे नुकसान से बचने के लिए इन वर्गों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है। बसपा की ये अपील है। मायावती के इस बयान को आगामी लोकसभा चुनाव की दलित और पिछड़ा वर्ग की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। यह पहला मौका नहीं है जब मायावती ने दलित-पिछड़ा वर्ग को लेकर सपा को घेरा है।

यह भी पढ़े: BREAKING NEWS:जज सोसाइटी में मिली चलती हुई ड्रग्स फैक्ट्री 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद

 

इससे पहले भी मुस्लिम वोट बैंक को लेकर भी वह सपा पर निशाना साध चुकी है।यूपी के वरिष्ठ पत्रकार प्रभा शंकर मायावती के इस बयान दलित और ओबीसी वोट बैंक को बसपा के पाले में लाने की कोशिश के तहत देखते हैं। उपचुनाव में, बसपा के विधायकों ने वोट नहीं किया। चुनाव परिणाम के बाद मायावती ने सवाल उठाए। ये दलित और ओबीसी वोट बैंक को सुरक्षित रखने का प्रयास जैसा लगता है। ये कहना ठीक नही होगा कि मायावती के सभी आरोप ठीक है। क्योकि राजनीति में हार जीत का डर होना बेहद गलत है।

यहां से शेयर करें
Previous post पहलवानों ने गंगा में मेडल बहाने का प्लान फिलहाल टाला, ये है वजह
Next post Delhi LG से नहीं संभल रही की कानून व्यवस्था, दें इस्तीफा: प्रियंका कक्कड़