Shri Ramcharitmanas: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर बवाल
1 min read

Shri Ramcharitmanas: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर बवाल

Shri Ramcharitmanas:बिहार में नीतिश सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर राजनीति शंरू होने के साथ बवाल हसो रहा है। मंत्री चंद्रशेखर बयान को दोहराते हुए दावा किया कि महाकाव्य रामायण पर आधारित कविता रामचरितमानस समाज में नफरत फैलाने का काम करती है। उनके इस बयान के बाद भाजपा बिहार के मंत्री पर हमलावर है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया कि उन्हें नहीं पता कि मंत्री ने क्या कहा है। सीएम ने कहा, मैंने न तो उनका बयान सुना है और न ही खबरों में इसके बारे में कुछ देखा है। लेकिन अब बिहार सरकार के मंत्री के विवादित बयान पर उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है।
चंद्रशेखर के खिलाफ शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल की तरफ से चंद्रशेखर के खिलाफ ये शिकायत दर्ज करवाई गई है।

Greater Noida: मेट्रो स्टेशन से कूदकर बीबीए छात्र ने दी जान

Shri Ramcharitmanas:शिकायत दर्ज कराने वाले विनीत ने कहा कि चंद्रशेखर के बयान से हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। वकील विनीत का कहना है कि बिहार सरकार के मंत्री चंद्रशेखर ने आईपीसी की धारा 153। और 1538,295, 298 और 505 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए क्योंकि उनके बयान से हिन्दुओं के भावनाओं को चोट पहुंची है। उनका दावा है कि कि मंत्री चंद्रशेखर ने हिन्दुओं के भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उदेश्य से ही रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है।

यहां से शेयर करें