National Youth Festival: बोले पीएम, मैथ्स से लेकर साइंस में भारतीय युवा है अव्वल
1 min read

National Youth Festival: बोले पीएम, मैथ्स से लेकर साइंस में भारतीय युवा है अव्वल

National Youth Festival: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हुबली में स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में हमारे युवाओं की प्रतिभा और क्षमता के एक से एक अविश्वसनीय उदाहरण देखने को मिलते हैं। आज भी मैथ्स से लेकर साइंस तक, जब दुनिया के मंचों पर प्रतियोगिताएं होती हैं तो भारतीय युवाओं की काबिलियत विश्व को विस्मित कर देती है। कर्नाटक की इस पवित्र धरती ने कितनी महान हस्तियां दी हैं। उन्होंने कहा कि रानी चेन्नमा, सांगोली रायन्ना उन पहले स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थीं, जिन्होंने अंग्रेजों के दांत और नाखून से लड़ाई लड़ी थी।

Shri Ramcharitmanas: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर बवाल

National Youth Festival: पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का कर्नाटक से गहरा संबंध था और उन्होंने कई अवसरों पर इस क्षेत्र की यात्रा की थी। मैसूर के महाराज ने भी स्वामी जी की विदेश यात्रा में उनका साथ दिया था। भारतीय युवाओं का मंत्र स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर अपने प्रयासों और जिम्मेदारियों के माध्यम से अमृत काल के दौरान भारत को आगे ले जाना है। साल 2023 में राष्ट्रीय युवा दिवस का ये दिन बहुत अहम है। एक ओर ये ऊर्जा महोत्सव और दूसरी ओर आजादी का अमृत महोत्सव! उठो, जागो और लक्ष्य से पहले मत रूकोष् विवेकानंद जी का ये उद्घोष, भारत के युवाओं का जीवन मंत्र है।

यहां से शेयर करें