Firozabad news: शिकोहाबाद नगर की रहने वाली शादीशुदा अंजलि यादव ने अपने घर की कॉमेडी नोकझोक की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है । अंजलिशिबू यादव से उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर वन मीलियन से अधिक फालोअर्स हैं। साथ ही इनकी पारिवारिक वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है । नगर शिकोहाबाद के यादव कालोनी निवासी अंजलि यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है । इसके एक-एक वीडियो पर लाखों व्यूज आ रहे हैं। दरअसल अंजलि ने अपना एक वीडियो नोंक झोंक वाला सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद उस पर लाखों लोगों के व्यूज आए । इसी के बाद उनको वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करने का शौक लग गया।
अंजली अपने घर पर रहकर पति के साथ झगडे की वीडियो की वजह से काफी फेमस है । पति के साथ कोमेडी झगड़े की वीडियो को लोग काफी पंसंद कर रहे है। अंजलि ने बताया कि 2018 में इन्होेने घर में रहकर ही वीडियो बनाना शुरू किए। मगर सफल 2023 में हुई। जहा उनके वन मीलियन फांलोअर्स बन गये है । उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपन पति के सामने गुल्लख से पैसे निकाल रही है । उन्होंने बताया कि पूरा दिन घर का काम करने के बाद बच्चो को समय देती हैं और कुछ समय वीडियो बनाने के लिए भी निकालती हैं । वीडियो बनाने में पति शिब्बू यादव, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, ने पूरा साथ दिया । आज पति के सहयोग की बदौलत इंस्टाग्राम पर उनके वन मीलियन से अधिक फांलोअर्स बने है ।