1 min read

जहां शिव है वहां शक्ति, और जहां शक्ति है वहां है समस्त सृष्टि 

Firozabad news : फिरोजाबाद महोत्सव में वैसे तो रोजाना एक से बडकर एक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह रहे है लेकिन  महोत्सव के लिए सीमा खास रही । मंच पर अपनी टीम के साथ वो ऐसी कलाकार थीं, जिन्होने कला के क्षेत्र में एक से बडकर एक कीर्तिमान स्थापित किए है । हिन्दी सिनेमा व दूरदर्शन की कलाकार व सीनियर आईपीएस अधिकारी सेवानिवृत्त महेंद्र मोदी की धर्मपत्नी डा0 सीमा मोदी ने महोत्सव के मंच पर नृत्य नाटिका ‘ अर्धनारीश्वर शिव शक्ति ‘ के माध्यम से नारी व पुरूष की एकरूपता का भाव दिखाकर अपनी कला व नृत्य से खास बनाया । इस मौके पर लोगों ने कहा – वाह मोदी 
             हिन्दी सिनेमा के रंगमंच कलाकार व नृत्यांगना सीमा मोदी ने फिरोजाबाद महोत्सव 2024 में ब्रह्मा की रचाई सृष्टि पर अर्धनारीश्वर बन दिखाया कि जगत को शिव और शक्ति नारी और पुरुष की एकरूपता है । लैंगिक समानता के आधार पर दोनो एक समान है । सीमा मोदी पार्वती बनी व ग्रुप के सभी कलाकारो के साथ ये नृत्यनाटिका की शानदार प्रस्तुति दी और बताया जहां शिव है वहां शक्ति है और जहां शक्ति है वहां है समस्त सृष्टि है । अर्धनारीश्वर पर आधारित ये नृत्यनाटिका दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया। सीमा ने शानदार पार्वती का अभिनय कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया, और उनके टीम के कलाकारों में अमित कुमार ने अर्धनारीश्वर का अभिनय किया तथा भक्त, खुशी,  इशिता , आशीष यादव, अनुराग शर्मा अघोरी, दीपक कुमार ऋषिमुनि, अमन कुमार भोलेनाथ, नवनीत मिश्रा, विनायक तिवारी भक्तगण बने।
यहां से शेयर करें