सीमा हैदर मामला: लप्पु-झिंगुर तो महिला ने कह दिया लेकिन अब मिला कानूनी नोटिस

Greater Noida, सीमा हैदर मामला: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को लेकर भारत में तरह-तरह की बातें हो रही है और चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन भाभी मिथिलेश भाटी ने सचिन के लिए कुछ ऐसे शब्द बोल दिए कि अब दो समाजों के बीच गांव में तनाव बढ़ता जा रहा है। आरोप- प्रतिारोप लगने का दौर जारी है। सचिन के वकील ने मिथिलेश भाटी को नोटिस भी भेज दिया है। यह नोटिस लप्पु-झिंगुर कहने पर भेजा गया है।

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र: पृथ्वीराज चव्हाण दावाः भाजपा का था ऑफर, चाचा को केन्द्र में बनाएंगे कैबिनेट मंत्री

 

नोटिस में सचिन ने पूछा है कि उसको लप्पु-झिंगुर कहा गया है। इससे वह अपमानित महसूस कर रहा है और मनीषा भाभी से उसने कारण पूछा है। वही भाभी पक्ष में बवाल मचा रखा है। जैसे ही नोटिस पहुंचा है तो दोनों समाज के बीच तनाव बढ़ता चला गया। एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीमा हैदर तो पीछे छूट गई लेकिन देवर भाभी के बीच एक नई जंग छिड़ गई। खैर अब हर व्यक्ति जानना चाहता है कि इस मामले में क्या हो रहा है। यह तो वक्त ही बताया कि लप्पु-झिंगुर कहने वाली दोनों महिलाएं सचिन को कानून की भाषा में क्या जवाब देंगी।

यहां से शेयर करें