महाराष्ट्र: पृथ्वीराज चव्हाण दावाः भाजपा का था ऑफर, चाचा को केन्द्र में बनाएंगे कैबिनेट मंत्री
1 min read

महाराष्ट्र: पृथ्वीराज चव्हाण दावाः भाजपा का था ऑफर, चाचा को केन्द्र में बनाएंगे कैबिनेट मंत्री

महाराष्ट्र की राजनीति में रोज नए खुलासे हो रहे है।इस बार राज्य में महाविकास आघाड़ी गठबंधन में फूट पड़ती नजर आ रही है। एनसीपी में टूट के बाद गठबंधन में सब हलचल है और तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है। कहा जा रहा है कि राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने चाचा शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का ऑफर दिया है।

यह भी पढ़े : राहुल गांधी ने सब्जी विक्रेता रामेश्वर के साथ खाया खाना, वीडियो हुई वायरल

इन दावों के बीच महाराष्ट्र की सियासत में कयासों का दौर और तेज हो गया है।केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के ऑफर की चर्चाओं पर सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी है। सुप्रिया सुले ने कहा कि मुझे मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए किसी ने कोई ऑफर नहीं दिया है, ना ही इस पर चर्चा हुई है। दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया है कि भाजपा ने अजित पवार के जरिए शरद पवार को मंत्रिमंडल में शामिल होने के ऑफर की पेशकश की है।

यहां से शेयर करें