New Delhi news उत्तर-पूर्वी जिले की सीलमपुर थाना स्टेशन ने एक हत्या के सनसनीखेज मामले को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान साबिर उर्फ पोपा उर्फ आबिर (42) निवासी न्यू सीलमपुर, के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल की गई सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल भी बरामद हुई है।
डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि घटना 27 जनवरी 2026 को शाम करीब 5:29 बजे हुई। मृतक तारिक हसन के साथी सद्दाम ने बताया कि वे दोस्त के पिता के अंतिम संस्कार से लौटकर सीलमपुर के के-ब्लॉक स्थित जावेद बिरयानी दुकान पर बिरयानी खाने गए थे। दोपहर करीब 3 बजे दुकान पर सद्दाम हाथ धोने अंदर गया, जबकि तारिक बाहर खड़ा था। बाहर लौटने पर सद्दाम ने तारिक को जमीन पर बैठे देखा, जिसने बताया कि उसे गोली मार दी गई। सद्दाम ने तुरंत उसे ऑटो से जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कुख्यात बदमाश है आरोपी
डीसीपी के अनुसार, जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि गोलीकांड दुकान के बाहर ही हुआ। पुलिस ने धारा 103 बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27/59 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विशेष टीम ने सुरागों के आधार पर साबिर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या कबूल ली। आरोपी पर पहले 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, डकैती, चोट पहुंचाना, मकोका, धोखाधड़ी, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। मामले में आगे जांच जारी है।
New Delhi news

