पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के उप खण्ड अधिकारी बृजमोहन सोनी और अन्य संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की सेक्टर 19 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ सामुदायिक केंद्र के कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई । आरडब्ल्यूए की ओर से अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, महासचिव रोहित श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राम कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष एन.सी. वरुण व राज कुमार चैहान, कार्यालय सचिव आई. एस. गुप्ता तथा कार्य.सदस्य एम. एस.दहिया, एम. एल. प्रताप एवं जोगिंदर पाल महाजन आदि ने चर्चा में हिस्सा लिया । आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने कहा पूर्व की भांति बिजली के बिल जमा करने की सुविधा सेक्टर -19 स्थित सब स्टेशन पर उपलब्ध कराई जाए। किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए बिजली के ढीले तारों में मजबूत फंट्टियां बांध कर उन्हें टाइट किया जाए। नीचे से गल चुके लोहे के खम्बों को या तो बदला जाए, या उनके चारों ओर एंगल लगा कर उन्हें सीमेंटेड किया जाए । टेढ़े खम्बो को बदला जाए ।. सेक्टर 19 के विभिन्न इलाकों में खतरनाक फ्लक्चुएशन को रोका जाए एवं विद्युत आपूर्ति उचित मानकों के अनुसार उपलब्ध कराई जाए । बिजली के खम्बो पर लिपटे पड़े व्यर्थ व अनुपयुक्त केबल के तारों को हटाया जाए । बिजली आपूर्ति के लिए खंबों पर सिंगल कोर केबल्स लगाई जाए