दिल्ली सरकार के अस्पताल कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार: सिसोदिया
1 min read

दिल्ली सरकार के अस्पताल कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार: सिसोदिया

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बाबत मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में कोरोना से निपटने से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। उपमुख्यमंत्री ने यहां कोरोना बेड्स की स्थिति, आईसीयू बेड्स की उपलब्धता, मेडिकल आॅक्सीजन की उपलब्धता, डॉक्टर्स तथा अन्य मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ की जरूरी ट्रेनिंग आदि का जायजा लिया और अस्पताल प्रशासन को पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी तैयारियों को बरकरार रखने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 2000 में से 450 बेड्स कोरोना के लिए आरक्षित किए गए हैं और जरूरत पड़ने पर पिछली बार की तरह इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। पिछली बार कोरोना के दौरान इस अस्पताल में 25,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज किया गया था। दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में आज इसी तरह कोरोना से बचाव की तैयारियों, सामान्य व आईसीयू बेड्स की उपलब्धता व मेडिकल आॅक्सीजन की उपलब्धता का जायजा लिया गया।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पताल कोरोना से लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहे हैं और आगे किसी भी स्थिति के लिए हमारे अस्पताल पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में कुल 2,000 बेड्स हैं, जिसमें से अभी 450 बेड्स कोविड के लिए आरक्षित किए गये हैं। जरूरत पड़ने पर हम पिछली बार की तरह अस्पताल व उसके आस-पास के संसाधनों का उपयोग करते हुए कोविड बेड्स की संख्या को कई हजार तक बढ़ा सकते हैं।
दिल्ली सरकार के कोरोना की तैयारियों के विषय में बताते हुए सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में वर्तमान में 8200 कोविड बेड्स आरक्षित हैं व जरुरत पड़ने पर हम बेड्स की क्षमता 25,000 से 36,000 तक बढ़ा सकते हैं। साथ ही दिल्ली सरकार के पास 6,000 से ज्यादा आॅक्सीजन सिलेंडर, आॅक्सीजन लाने ले जाने के लिए आॅक्सीजन टैंकर, 928 मीट्रिक टन मेडिकल आॅक्सीजन भंडारण की क्षमता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पताल और स्वास्थ्य निदेशालय कोरोना से लड़ने व दिल्ली के नागरिकों के बचाव के लिए पूरी तरह तैयार है। हमें अभी कोरोना से डरने के बजाय सतर्क रहने की जरूरत है।

यहां से शेयर करें