स्क्रैप माफिया रवि काना पुलिस से बचने के लिए सफेद पोश आकाओ की शरण में
नोएडा के कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके गिरोह के सदस्यों की गौतमबुद्धनगर जिला अदालत में लगी अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। अब रवि काना लगातार पुलिस से बचेने के लिए अपने सफेद पोश आकाओ की शरण में है। सूत्रों के अनुसार रवि काना ने स्क्रै पके ठेको में कुछ पुलिस के आला अफसर और नेताओं से अर्शिवाद लिया था। फिलहाल पुलिस हर व्यक्ति की जांच पड़ताल रही है। अब तक पुलिस की ओर से अधिकारिक रूप से किसी ऐसे व्यक्ति के नाम का खुलासा नही किया है।
यह भी पढ़े : Noida News: लोहड़ी से पूर्व शहर में धूम, राजनीति के साथ सांस्कृतिक झलक भी दिखी
बता दें कि रवि काना ने अपने वकीलों के जरिये जिला अदालत में अग्रिम जमानत दाखिल की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए अपर जिला जज द्वितीय श्रीमती प्रियंका सिंह ने सरिया स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके गैंग के राजकुमार, आजाद और विकास की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। यह अग्रिम जमानत याचिका गैंगरेप केस में दायर की गई थी।
भाजपा की एक नेत्री के देवर रवि काना पश्चिमी उत्तर प्रदेश का चर्चित स्क्रैप माफिया है। इस स्क्रैप माफिया का कबाड़ (स्क्रैप) का कारोबार सैकड़ों करोड़ रुपये का है। हाल ही में नोएडा के सेक्टर 39 थाने में रवि काना तथा उसके साथियों के विरूद्ध गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में गिरफ्तारी से पहले ही रवि काना फरार हो गया है। नोएडा पुलिस ने उसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया है। बुधवार को रवि काना के वकील हरीराज चैधरी एडवोकेट ने रवि काना की अग्रिम जमानत की अर्जी जिला अदालत में दायक की है।
यह भी पढ़े : Rabbit R1 launched : स्मार्टफोन की जरूरत खत्म कर देगी यह डिवाइस, बोलने से करेगा सारे काम
बीते दिन ग्रेटर नोएडा स्थित जिला अदालत में तैनात अपर जिला जज द्वितीय श्रीमती प्रियंका सिंह की कोर्ट में जमानत की याचिका सुनवाई की गई। अदालत ने रवि काना की क्राइम हिस्ट्री की मांग की थी। इस पर सरकारी वकील ने कहा था कि रवि काना की क्राइम हिस्ट्री अभी उनके पास उपलब्ध नहीं है।