Rabbit R1 launched : स्मार्टफोन की जरूरत खत्म कर देगी यह डिवाइस, बोलने से करेगा सारे काम
1 min read

Rabbit R1 launched : स्मार्टफोन की जरूरत खत्म कर देगी यह डिवाइस, बोलने से करेगा सारे काम

Rabbit R1 launched : स्मार्टफोन की जरूरत खत्म कर देगी यह डिवाइस, बोलने से करेगा सारे काम

Rabbit R1 launched : कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2024) आज यानी 12 जनवरी को खत्म हो रहा है। इसकी शुरुआत 9 जनवरी को हुई थी। सीईएस में ट्रांसपैरेंट टीवी से लेकर कई सारे अनोखै गैजेट लॉन्च हुए। इनमें एक Rabbit R1 भी लॉन्च हुआ है जिसे एक अमेरिकी स्टार्टअप ने पेश किया है। Rabbit R1 एक पॉकेट साइज AI असिस्टेंट है जिसमें एक कस्टमाइज ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेल शुरू होते ही लोग इसे खरीदने के लिए टूट पड़े। सेल के पहले ही दिन यह ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया। इसे गैजेट को आपके लिए आपके ऐप्स चलाने के लिए डिजाइन किया गया है और इसे स्मार्टफोन का विकल्प भी कहा जा रहा है। यह डिवाइस आपके बोलने भर से सारे काम करता है। यह आपके लिए कॉल करने, किराने का सामान खरीदने, मैसेज करने और कैब बुक करने जैसे काम कर सकता है।

Rabbit R1 launched :

पहले ही दिन बिके 10 हजार यूनिट, इतनी है कीमत
खुद स्टार्टअप कंपनी रैबिट में एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने पोस्ट में, एक ही दिन में 10,000 यूनिट बेचने का खुलासा किया। कंपनी ने कहा कि R1 ने 20X सेल्स टारगेट हासिल किया है। दरअसल, कंपनी की योजना एक दिन में 500 यूनिट बेचने की थी, लेकिन पहले दिन 10,000 यूनिट की बुकिंग हो गई। यूएस में R1 की कीमत 199 डॉलर (लगभग 16,500 रुपये) रखी गई है।

Rabbit R1 launched :

Rabbit R1 की स्पेसिफिकेशन
Rabbit R1 में कस्टमाइज ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जिसका नाम Rabbit OS है। इस ओएस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि डिवाइस में किसी एप को डाउनलोड ही नहीं करना होगा। इसमें क्लाउड आधारित सर्विसेज मिलेंगी। Rabbit R1 से आप कैब बुक कर सकेंगे, शॉपिंग कर सकेंगे, किसी को मैसेज भेज सकेंगे और म्यूजिक भी सुन सकेंगे।

Rabbit R1 में मीडियाटेक का प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। इसमें 2.88 इंच की स्क्रीन है। इस स्क्रीन का प्ले हो रहे म्यूजिक, मौसम, टाइम आदि की जानकारी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi और 4G LTE का सपोर्ट है। इसमें सिम कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इसमें 360 डिग्री रोटेटिंग कैमरा दिया गया है जिसके साथ एक प्राइवेसी मोड भी है। इस छोटी-सी डिवाइस से कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग भी की जा सकेगी। इसमें 1000mAh की बैटरी, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दी गई है।

बोलने से करेगा सारे काम
यह डिवाइस सिरी, एलेक्सा या गूगल असिस्टेंट जैसे पर्सनल असिस्टेंट जैसे एक कॉन्सेप्ट शेयर करता है, और यह इससे थोड़ा और ज्यादा करने में सक्षम है और यह फिजिकल इंटरफेस के साथ आता है। यह डिवाइस फोन की आवश्यकता के बिना, आपके लिए गाने बजाने, किराने का सामान खरीदने और मैसेज भेजने जैसे काम कर सकता है। यह आपके बोलनेभर से कई काम कर सकता है और इसके लिए आपको अलग-अलग ऐप्स पर जाने और लॉगइन करने की भी जरूरत नहीं है। बस आपको एक रिक्वेस्ट करना है और बाकी काम डिवाइस कर लेगा।

फोन को रिप्लेस कर सकता है यह डिवाइस-सीईओ
द वर्ज के साथ एक इंटरव्यू में, रैबिट के सीईओ ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके प्रोडक्ट में, भविष्य में स्मार्टफोन को बदलने की क्षमता है, लेकिन उनका अभी तक ऐसा करने का इरादा नहीं है।

Rabbit R1 launched :

यहां से शेयर करें