अभिनेता सलमान खान उर्फ भाईजान उर्फ सुलतान के बर्थडे पर उनकी एक झलक पाने के लिए आज मुंबई स्थित उनके घर के बाहर जुटी भीड़ के बेकाबू हो जाने पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान कई प्रशंसक सड़क पर गिर पड़े और कई लोग जख्मी हो गये। विभिन्न शहरों के आए प्रशंसकों ने अपने विशेष तरीके से भाई को बधाई देने के लिए सुबह से ही उनके मुंबई स्थित आवास पर कतार में लग गए। कई लोगों ने अपने साथ मिठाई, टी-शर्ट, सलमान के बड़े-बड़े पोस्टर भी लिए थे। इस दौरान सलमान खान को देखने के चक्कर लोग आवास के करीब बढ़ने लगे। पुलिस के रोकने पर वे नहीं रुके तो भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इससे पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी।
आज सलमान खान 57 वर्ष के हो गए। इस मौके पर उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपने आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने अपने घर की बालकनी पर खड़े होकर प्रशंसकों को अपना चेहरा दिखाया और आभार जताया। अभिनेता ने अपने पिता सलीम खान के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर खड़े प्रशंसकों का अभिवादन किया।