दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के “प्रोजेक्ट राइज” से देश का भविष्य सुधारने की कवायद
1 min read

दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के “प्रोजेक्ट राइज” से देश का भविष्य सुधारने की कवायद

आमतौर पर देशभर में अलग-अलग प्रोजेक्ट के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को आर्थिक मदद देकर उनका भविष्य सुधारने की कवायद की जाती है, लेकिन दाऊदी बोहरा कम्युनिटी ने देश का भविष्य सुधारने के लिए अलग ही तरीके से पहल कर दी है। दाऊदी बोहरा कम्युनिटी और दीपाली संस्था ने मिलकर दिल्ली स्थित संजय कॉलोनी में जरूरतमंद बच्चों के लिए प्रोजेक्ट राइज अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की है।

इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों को आर्थिक मदद देकर इतिश्री करना नहीं बल्कि उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण का प्रबंध लगातार करना है। दरअसल इस प्रोजेक्ट के माध्यम से दाऊदी बोहरा कम्युनिटी 100 बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए सेंटर चला रही है, जिसमें 2 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक की उम्र के बच्चे प्रोजेक्ट राइज क तहत आएंगे और उनको पोषण के साथ-साथ शिक्षित करने की जिम्मेदारी उठाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट की पहल करने वाले हातिम बद्री रिप्रेजेन्टेटिव हिज़ होलीनेस नई दिल्ली नेे बताया कि एक बच्चे को अधिकार है कि उसके अपने समग्र विकास के लिए प्रारंभिक देखभाल और बुनियादी शिक्षा तक आसान तरीके से पहुंचे। हम खुश किस्मत हैं कि हमने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत उन वंचित माता-पिताओं का समर्थन करने के लिए की है जो अपने बच्चे को समय साधन और पोषण संबंधित देखभाल देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने ने कहा कि दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु हिज़ होलीनेस सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन हमेशा से ही समाज को जरूरतमंद लोगों के प्रति दया भाव रखने और उनके उत्थान के लिए काम करने को प्रोत्साहित करते हैं। उन्हीं के दिखाएं मार्गदर्शन से प्रेरणा लेकर हमारे सदस्य ना सिर्फ ग्रामीण और शहरी भारत में बल्कि दुनिया भर में विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी परियोजनाओं को चलाने में आगे रहते हैं। इस मौके पर दीपालय के सीईओ डा. जाॅर्ज जाॅन, समीना कांचवाला व समाज के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें