निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म करने पर आग बबुला हो रहे नेता
1 min read

निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म करने पर आग बबुला हो रहे नेता

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म कर दिया है। अब इस पर जमकर राजनीति हो रही है। विपक्ष सरकार पर हमलावर है तो वहीं भाजपा के नेता कह रहे हैं कि जरूरत पड़ी तो हम सुप्रीम कोर्ट जायेंगे लेकिन बिना आरक्षण के नगर निकाय चुनाव नहीं होंगे। सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत शिवपाल यादव ने भी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि आरक्षण विरोधी भाजपा निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के विषय पर घड़ियाली सहानुभूति दिखा रही है। आज भाजपा ने पिछड़ों के आरक्षण का हक छीना है, कल भाजपा बाबा साहब द्वारा दिए गये दलितों का आरक्षण भी छीन लेगी। आरक्षण को बचाने की लड़ाई में पिछडों व दलितों से सपा का साथ देने की अपील है। कोर्ट का फैसला आने के बाद शिवपाल यादव भी भड़क गए। इतना ही नही बसपा सुप्रीमो मायावती भी इस मामले पर टिप्पड़ी कर रही है। उन्होंने भाजपा को आरक्षण विरोधी बताया है।

 

 

यहां से शेयर करें