मुलायम को श्रद्धांजलि दी अखिलेश समेत सैफई परिवार ने,CM योगी ने बांटे होम्योपैथी फार्मासिस्ट…

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की आज पहली पुण्यतिथि है। इस मौके पर मुख्य आयोजन मुलायम के पैतृक गांव सैफई में हुआ। जहां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत पुरे सैफई परिवार ने मुलायम सिंह यादव को श्रध्दांजलि दी। इस अवसर पर सीएम योगी ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर के मुलायम सिंह यादव को श्रध्दांजलि दी।

और पढ़े:https://jaihindjanab.com/aligarh-muslim-university-students-took-out-a-march-for-palestine-case-registered-against-them/

उधर,सीएम योगी ने मंगलवार की सुबह लखनऊ स्थित लोकभवन में होम्योपैथी फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र बांटे। कुल 393 होम्योपैथी फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इस मौके पर फार्मासिस्टों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मरीजों के साथ अच्छे से पेश आएं। उन्होंने कहा कि आपका व्यवहार गरीब की आधी से अधिक समस्या का समाधान कर देता है। यदि आपका व्यवहार सभ्दावनापूर्ण है तो मरीज की आधी से ज्यादा समस्या का सामाधान अपने आप हो जाएगा। उन्होंने फार्मासिस्टों से पारदर्शिता से काम करने की हिदायत दी।

और पढ़े:https://jaihindjanab.com/noida-news-batons-used-in-two-communities-in-salarpur-heavy-police-force-deployed/

यहां से शेयर करें