45 से कम बच्चे मिले स्कूलों में,बीएसए ने 470 स्कूलों के शिक्षकों का रोका वेतन,दिया प्रधानाध्यापकों नोटिस…
1 min read

45 से कम बच्चे मिले स्कूलों में,बीएसए ने 470 स्कूलों के शिक्षकों का रोका वेतन,दिया प्रधानाध्यापकों नोटिस…

स्कूलों में बच्चों की 45 से कम उपस्थिति पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जिले के 470 परिषदीय प्राथमिक,उच्च प्राथमिक व संविलियन विघालयों के प्रधानाध्यापकों,प्रभारी प्रधानाध्यापकों,शिक्षकों,अनुदेशकों और शिक्षामित्रों का अक्तूबर माह को वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है। जिन स्कूलों में एक से 30 सितंबर कर 45 प्रतिशत से कम बच्चों ने मिड-डे-मील का उपभोग किया है,उसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

बीएसए ने इन स्कूलों के प्रधानाध्यपकों व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों से छात्र उपस्थिति बढ़ाने और न्यून उपस्थिति के संबंध में की जा रही कार्रवाई पर तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। खंड शिक्षाधिकारियों को भी नोटिस जारी कर के उनके स्तर से की जा रही कार्रवाई की रिपोर्ट एक सप्ताह में तलब करने को कहा है। इसके अलावा एक से छह अक्तूबर तक 45 प्रतिशत से कम छात्र-छात्राओं की उपस्थिति वाले 1184 विघालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी करते हुए उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए है। वही आईवीआरएस प्रणाली पर मध्यान्ह भोजन ग्रहण करने वाले बच्चों की दर्ज संख्या देखी तो पता चला कई विघालयों में 25 से भी कम उपस्थिति है छात्र-छात्राओं कि।

और पढ़े:https://jaihindjanab.com/noida-news-young-man-died-after-falling-from-the-fourth-floor/

यहां से शेयर करें