सचिन बैसला ने डेसू चुनाव के लिए अब एबीवीपी से ठोकी दावेदारी
नोएडा : दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनाव की हलचल शुरू हो गई है। इसी उपलक्ष्य में नोएडा से डेसू के एबीवीपी के मजबूत दावेदार सचिन बैसला का गाँव बरौला में युवाओं ने बड़े हर्षोल्लास से जोरदार स्वागत किया। किसान नेता चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि सचिन बैसला हमारा भांजा है। उसके चुनाव को लेकर हमारे युवाओं में बड़ा उत्साह है। वह बहुत संघर्षशील युवा नेता है, और उसने डूसू में पहले 2019 में भी एबीवीपी से दावेदारी पेश की थी। लेकिन किसी कारणवश टिकट फाइनल नहीं पाया था। लेकिन अबकी बार सचिन सबसे मजबूत दावेदार हैं क्योंकि पाँच साल से वो लगातार छात्र हितों की समस्याओं को लेकर निरंतर प्रयासरत रहता है।
यह भी पढ़े: Noida police: महिला सशक्तिकरण के लिए चलाया अभियान
छात्रों की समस्याओं को हल करवाता रहा है, इसलिए हमें पूरा विश्वास है कि पार्टी व छात्रों का भरपूर प्यार पूरी तरह उसके साथ रहेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से सुखवीर नेता, ब्रहमपाल ठेकेदार,सत्येन्द्र मास्टर, सुनील , कर्मवीर गुर्जर, नरेंद्र बैसोया, अमित , सतीश चौधरी, बादल डेढ़ा,अनिल बैसोया ,विवेक यादव, भीम तंवर, गौरव चौधरी , प्रवीण बैसोया, साहिल चौधरी, हर्षित भाटी, पुनीत डेढ़ा, रिषभ डेढ़ा , सुन्दर बैसोया, नवीन, दीपक, निशांत, प्रिंस इत्यादि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे ।