News: रोहित बोलते थे, “क्या तुम मुझे सोने दोगे?” , शिखर धवन ने लिखी अपनी आत्मकथा

News: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी आत्मकथा ‘The One: Cricket, My Life and More’ में अपने जीवन और करियर की कई अनकही कहानियों को भी साझा किया है। इस किताब में उन्होंने क्रिकेट के मैदान से लेकर निजी जीवन तक के अनुभवों को जगह दी है, जिसमें धोनी से पहली मुलाकात, शून्य पर आउट होने का दर्द, रिश्तों के उतार-चढ़ाव, और पिता बनने की जिम्मेदारियों जैसे मूलभूत विषय शामिल हैं। धवन ने 2006 की भारत ए की ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान अपनी तत्कालीन गर्लफ्रेंड को चुपके से होटल के रूम में लेकर जैसे मजेदार किस्से भी साझा किए है ।धवन ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को चुपके से होटल के कमरे में लेकर आते थे, इस बारे में धवन ने लिखा कि रोहित को यह पसंद नहीं था, और रोहित बोलते थे, “क्या तुम मुझे सोने दोगे?” यह आत्मकथा न केवल एक क्रिकेटर की कहानी है, बल्कि एक इंसान की प्रेरणादायक और ईमानदार जीवन यात्रा को दर्शाती है।

Madhya Pradesh News: मिलावट ने मध्यप्रदेश के सीएम को, लूटा

यहां से शेयर करें