सड़क सुरक्षाः ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान,काटे चालान
1 min read

सड़क सुरक्षाः ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान,काटे चालान

जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार ट्रैफिक पुलिस कोशिश कर रही है। इसी क्रम में जो लोग नियमों का उल्लंघन कर सड़कों पर वाहन दौड़ते नजर आते हैं, उनके खिलाफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट इटहेरा गोल चक्कर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर चन्द्र प्रकाश मिश्र ने बताया कि यहाँ जो लोग बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चला रहे थेे उनके चालान किए गए। इसके अलावा जो वाहन चालक गलत दिशा में वाहन दौड़ाते हैं, उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़े : Breaking News:यातायात पुलिस ने बनाया नोएडा के लिए नो एंट्री प्लान

इतना ही नहीं आटों और अन्य मालवाहक वाहनों की भी संघन चेकिंग अभियान चलाया गया, ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा सके। इस दौरान एसीपी ट्रैफिक ने भी मौके पर वाहन चालकों को समझाने की कोशिश की। उन्हें बताया कि यदि यातायात नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उनकी जान खतरे में पड़ सकती है। उससे केवल वही नए दूसरे लोग भी असुरक्षित है। यदि वाहन चलाते वक्त यातायात नियमों का पालन करेंगे तो खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे को भी सुरक्षित रखेंगे।

यहां से शेयर करें