Road Accident: भिवानी। भिवानी के बहल क्षेत्र के गांव सेरला के समीप मंगलवार देर रात सड़क हादसा हो गया। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार देर रात को गाड़ी में सवार छह युवक गांव सेरला की तरफ आ रहे थे कि सड़क पर खड़े एक ट्रक से उनकी गाड़ी की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखर्चे उड़ गए और इसमें सवार चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो युवकों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। हादसे में मृतक की पहचान ढाबढाणी निवासी 18 साल के रवि के रूप में हुई है।
Road Accident:
गांव भुंगला से बलेनो गाड़ी में सवार होकर पांच युवक बहल जा रहे थे। इस सड़क हादसे में ट्रक के पीछे रस्से खींच रहे ट्रक के क्लीनर की भी मौत हो गई। मृतक प्रदीप के भाई सुनील ने बताया कि प्रदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वहीं अन्य मृतकों की अभी पहचान की जा रही है। Accident in Bhiwani:
यूपी का रहने वाला था मृतक ट्रक सहायक
हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। देर रात्रि हुए हादसे में मृतकों की पहचान बुढ़ेडा वासी नसीब उर्फ मोलड़, विकास महला, लाडियावाली वासी प्रदीप,रवि इंदीवाली तथा जितेंद्र हैं। मृतक ट्रक सहायक यूपी का बताया जा रहा है। Accident in Bhiwani:
ओबरा से बहल की ओर आ रही थी कार
दुर्घटनाग्रस्त हुई कार ओबरा से बहल की ओर आ रही थी, जबकि गांव शेरला के नजदीक तूडे़ से भरा ट्रक खड़ा था। कार ने पीछे से टक्कर मारी। हादसे की सूचना लगते ही सिवानी के डीएसपी जय भगवान, एसएचओ बहल सुमित कुमार श्योराण व सिवानी थाना के प्रभारी सुखवीर जाखड़ मौके पर पहुंचे और घायल दो युवकों लोगों को इलाज के लिए भिवानी अस्पताल भेजा।
भीषण टक्कर से फंस गई थी कार
पुलिस ने बताया की तेज रफ्तार कार ने तुड़े से लदे ट्रक को पीछे से इतने जोर से टक्कर मारी की कार फंस कर रह गई और कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि, दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
Road Accident: