Noida News: अमेरिकन नागरिक ने लगाई 22वी मंजिल से छलांग
1 min read

Noida News: अमेरिकन नागरिक ने लगाई 22वी मंजिल से छलांग

Noida News: नोएडा प्राधिकरण हमेशा घोटाले और घपलों को लेकर चर्चाओं में रहता है। अब स्पोर्ट्स सिटी में हुए घोटाले को लेकर जांच कमेटी बनाने के निर्देश जारी किए गए। लोक लेखा समिति ने यूपी शासन को उच्च स्तरीय कमेटी बना कर सेक्टर 78,79 150 और 152 के स्पोर्ट्स सिटी परियोजना में हुई गड़बड़ियों को जांचने और उन्हें चिन्हित करने के बाद रिपोर्ट देने को 15 दिन का समय दे दिया है। सूत्र बताते हैं कि पीएसी यानी लोक लेखा समिति की सुनवाई में नोएडा स्पोटस सिटी प्रोजेक्ट के कुछ हिस्से का नक्शा गलत पास करने की भी बातें सामने आई है। अलग-अलग बिल्डरों को टुकड़ों में जमीन दी गई तो उन्हें इमारत बनाने के लिए नक्शा पास कराया और उन्होंने खेल सुविधाओं का कोई ध्यान नहीं रखा। लाजमी है कि शिकायतें मिल रही थी और एक बड़े घोटाले की बू आ रही थी। यहां कुछ स्थानों पर करीब 70 प्रतिशत जमीन खेलों के लिए रिजर्व की गई। इस नियम का भी पूरी तरह उल्लंघन किया गया है। चलिए अब दूसरी खबर पर चलते हैं। थाना बीटा टू क्षेत्र के अंतर्गत स्टेलर सोसाइटी में रह रहे नाइजीरियन लोगों ने यहां तैनात गार्ड्स के साथ मारपीट की।

Noida News:

एंट्री गेट पर प्रवेश को लेकर हंगामा शुरू हुआ था और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। सुरक्षा कर्मियों के साथ नाइजीरिया नागरिकों ने जमकर मारपीट की। स्टेलर सोसायटी सेक्टर सिग्मा 4 में बनी है। समिति के मैनेजर जीतू चैधरी ने बीटा 2 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें कहा गया रविवार रात दो कार सवार नाइजीरियन नागरिक एंट्री गेट पर पहुंचे और उन्होंने जबरन अंदर जाने की कोशिश की जब उनसे एंट्री करने को कहा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वही महागुण माईवुड सोसाइटी ग्रेनो वेस्ट में एक अमेरिका के नागरिक ने 22 मंजिल से कूद कर जान दे दी। एंथोनी क्रिस्टोफर 45 वर्ष के थे फिलहाल मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है। बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत बताते हैं कि क्रिस्टोफर एनजीओ चलाते थे वह भारतीय पत्नी और सवा साल के बेटे के साथ 2020 से सोसाइटी में रह रहे थे। फिलहाल सुसाइड की कोई ठोस वजह नहीं मिली है। जिसके चलते मामला संगीत बना है। इस संबंध में पुलिस की ओर से अमेरिकन एंबेसी को भी सूचना दे दी गई है।

नोएडा प्राधिकरण में एम्पलाइज एसोसिएशन चुनाव को लेकर खिचातानी शुरू हो गई है। नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन की पुरानी कार्यकारिणी 16 नवंबर को चुनाव की तिथि घोषित कर चुकी है। वहीं 19 सदस्य कमेटी के चुनाव की बात भी अब जोर पकड़ रही है। ऐसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चैधरी राजकुमार ने बताया है कि संगठन के चुनाव के संबंध में अवैध रूप से कुछ कर्मचारी एवं पूर्व पदाधिकारी चुनाव को लेकर पत्र प्रेषित कर रहे हैं जबकि 7 पदाधिकारी के 28 अप्रैल में ही हो रहे चुनाव के स्थगन आदेश एवं याचिका को निरस्त करते हुए हाईकोर्ट ने 21 सितंबर 2023 को स्पष्ट आदेश दिया था कि संगठन का कार्यकाल 24 अगस्त को समाप्त हो चुका है इसलिए नए चुनाव कराए जाएं। चुनाव की तिथि प्राधिकरण के सीईओ को तय करनी है ना कि किसी कर्मचारी या पूर्व पदाधिकारी को।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 15 संस्थानों पर साढे 16 लख रुपए का जुर्माना लगाया है जिसमें कई औद्योगिक इकाइयां और बिल्डर शामिल है नोएडा का एक यूआई मंगलवार को 151 दर्ज किया गया हवा में सुधार है।

और पढें:https://jaihindjanab.com/crime-news-the-one-who-fatally-attacked-a-woman-ran-away-with-the-police-inspectors-pistol/
Noida News:

यहां से शेयर करें