noida news आगामी पुनरीक्षण अभियान 2025 की तैयारियों को लेकर सोमवार को डीएम कैंप कार्यालय, सेक्टर-27 नोएडा स्थित सभागार में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीएलओ नियुक्ति, लंबित फॉर्मों के निस्तारण, मतदाता सूची संशोधन एवं मतदाता पहचान पत्र वितरण की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनपद से संबंधित विवरणों की प्रस्तुति देते हुए मतदान केंद्रों, बीएलओ/सुपरवाइजर तैनाती, मतदाता आंकड़ों, जेंडर रेशियो, ईपी रेशियो, युवा एवं वरिष्ठ मतदाताओं की जानकारी साझा की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि बीएलओ की नियुक्ति, प्रशिक्षण व कार्यप्रदर्शन पर सतत निगरानी रखी जाए और केवल योग्य एवं सक्रिय कर्मियों को ही दायित्व सौंपा जाए। फॉर्म 6, 6ए, 7 और 8 के लंबित मामलों को विशेष अभियान चलाकर प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। मतदाता फोटो पहचान पत्रों का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराया जाए।
चुनाव संबंधी शिकायतों का शीघ्र समाधान हो एवं पोर्टल पर उनकी स्थिति नियमित रूप से अपडेट की जाए। जहां नए मतदान केंद्रों की आवश्यकता हो, वहां उपयुक्त भवन चिन्हित कर शीघ्र कार्रवाई की जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, एसडीएम दादरी अनुज नेहरा, एसडीएम सदर चारुल यादव सहित संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक अधिकारीगण मौजूद रहे।
noida news