Delhi Blast: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आतंकी खतरा अभी टला नहीं है। लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अब एक और बड़ा सुराग मिला है। जांच में सामने आया है कि एक संदिग्ध आतंकी अब भी दिल्ली की सड़कों पर आज़ाद घूम रहा है, जो लाल रंग की ईको स्पोर्ट्स कार में सफर कर रहा है। यह जानकारी घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मिली है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
Delhi Blast: दिल्ली में दिखी लाल ईको स्पोर्ट्स – नंबर डीएल-10 सीके 045…
जांच में पता चला है कि संदिग्ध आतंकी की कार का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का (DL-10 CK 045…) है। यह लाल रंग की ईको स्पोर्ट्स कार बीते कुछ दिनों में कई इलाकों में देखी गई है। कार की पहचान होते ही दिल्ली पुलिस, एनआईए और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों, वीवीआईपी इलाकों और ऐतिहासिक स्थलों — खासकर इंडिया गेट, लाल किला, कनॉट प्लेस और चांदनी चौक — पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर प्रवेश मार्ग पर पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
Delhi Blast: जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल से जुड़ा फरीदाबाद कनेक्शन
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े संदिग्ध, पुलिस की दबिश बढ़ने के बाद दो कारों में दिल्ली पहुंचे थे। इनमें से एक कार (हरियाणा नंबर) का इस्तेमाल लाल किले के पास हुए बम धमाके में किया गया। जबकि दूसरी कार, यानी लाल ईको स्पोर्ट्स, अब भी दिल्ली में बेलगाम घूम रही है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों कारें एक साथ दिल्ली में दाखिल हुई थीं और चांदनी चौक की पार्किंग में भी देखी गई थीं। इससे साफ है कि दोनों वाहन एक ही आतंकी साजिश का हिस्सा थे।

मौके से मिले कारतूस ने बढ़ाई चिंता
जांच टीम को घटनास्थल से दो कारतूस मिले हैं, जो सरकारी नहीं हैं। यानी ये कारतूस पुलिस या सुरक्षा बलों के नहीं, बल्कि किसी बाहरी या आतंकी संगठन के हथियारों से दागे गए थे। इस खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां और ज्यादा सतर्क हो गई हैं।
दिल्ली से कश्मीर तक फैला आतंकी नेटवर्क
जांच में यह भी सामने आया है कि लाल किला ब्लास्ट की साजिश दिल्ली से लेकर कश्मीर तक फैले जैश-ए-मोहम्मद नेटवर्क से जुड़ी हुई है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते कई अहम सुरागों को पकड़कर बड़ी आतंकी साजिश नाकाम कर दी है।
एक अधिकारी के अनुसार “यह हमला भले ही डर और जल्दबाजी में हुआ प्रतीत हो, लेकिन इसके पीछे देश को दहलाने की गहरी साजिश थी। सुरक्षा एजेंसियों ने इस साजिश को समय रहते विफल कर दिया है।”

Delhi Blast: पूरी दिल्ली में कड़ा सुरक्षा घेरा
राजधानी के सभी थानों को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी के निर्देश जारी किए गए हैं। मेट्रो स्टेशनों, बस अड्डों, मॉल्स और प्रमुख बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, इंटेलिजेंस ब्यूरो और एनआईए की टीमें सर्विलांस डेटा की जांच में जुटी हैं।
सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि लाल ईको स्पोर्ट्स कार में सवार आतंकी अब भी राजधानी में कहीं छिपा हुआ है और उसके पास विस्फोटक या हथियार भी हो सकते हैं।
Delhi Blast:

