Lok Sabha Chunav Result LIVE: अब कैसे होगा 400 पार? रुझानों में फिर बड़ा उलटफेर
1 min read

Lok Sabha Chunav Result LIVE: अब कैसे होगा 400 पार? रुझानों में फिर बड़ा उलटफेर

Lok Sabha Chunav Result LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की तस्वीर अब धीरे-धीरे स्पष्ट होने लगी है. क्या पीएम मोदी पंडित नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएंगे, क्या भाजपा जीत की हैट्रिक लगा पाएगी या इंडिया गठबंधन एनडीए के विजयरथ को रोकने में कामयाब हो पाएगा? अब से कुछ देर बाद ही इन सवालों के जवाब मिल जाएंगे. अब तक लोकसभा चुनाव के जो रुझान आए हैं, उसमें देश में फिर से मोदी सरकार के आसार नजर आने लगे हैं.

Lok Sabha Chunav Result LIVE:

यूपी में कई हाई प्रोफाइल सीटें भी हैं, जिन पर देश की सियासत के बड़े चेहरे मैदान में उतरे हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सीट लखनऊ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सीट अमेठी, राहुल गांधी की सीट रायबरेली, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सीट कन्नौज, डिंपल यादव की सीट मैनपुरी, भोजपुरी एक्टर रवि किशन की सीट गोरखपुर, दिनेश लाल यादव निरहुआ की सीट आजमगढ़ शामिल हैं.

यूपी में किस सीट से कौन आगे-कौन पीछे
-सुल्तानपुर सीट से सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद 5326 मतों से आगे. मेनका गांधी पीछे.
-पीलीभीत सीट से भाजपा के जितिन प्रसाद 16459 वोट से आगे चल रहे हैं.
1- जितिन प्रसाद (बीजेपी) 44338
2-भगवत सरन गंगवार (सपा) 27879
-आगरा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल 9015 वोट से आगे चल रहे हैं.
-उन्नाव लोकसभा सीट से साक्षी महाराज 5438 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-गोरखपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला 15285 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-कैराना सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप चौधरी 2989 मतों से आगे चल रहे हैं.
-चंदौली सीट से सपा प्रत्यासी बीरेंद्र सिंह 6359 मतों से आगे.
-अमरोहा से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर
3403 वोटों से आगे.
-अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सतीश गौतम 16439 वोट से आगे.

 

लोकसभा चुनाव रिजल्ट में कहां से कौन आगे-कौन पीछे
चांदनी चौक में कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल की लीड घटकर 990 वोट्स की हुई.
मेरठ से अरुण गोविल आगे चल रहे.
पीएम मोदी 33 हजार वोट से आगे.
राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड से आगे.
कन्नौज से अखिलेश यादव आगे.
फिरोजाबाद में सपा के अक्षय यादव आगे.
मंडी में कंगना रनौत 22 हजार वोटों से आगे.
नई दिल्ली सीट पर बांसुरी स्वराज भी आगे.

Lok Sabha Chunav Result LIVE:

यहां से शेयर करें