नौ विकेट की जीत से फाइनल में पहुंची आरसी क्रिकेट एकेडमी
1 min read

नौ विकेट की जीत से फाइनल में पहुंची आरसी क्रिकेट एकेडमी

ghaziabad news  – मैन आॅफ द मैच कप्तान आयुष के हरफनमौला खेल ने आरसी क्रिकेट एकेडमी को पहले इमरजिंग कप क्रिकेट टूनार्मेंट के फाइनल में पहुंचा दिया। टीम ने सेमीफाइनल में एसीएस वारियर्स पर 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर खेला गया, जिसमें एसीएस वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम 27.4 ओवर में 146 रन बनाकर आउट हो गई। आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि विकास चौहान ने सबसे अधिक 58 रन बनाए। चयन अरोडा ने 29 रन का योगदान दिया। कप्तान आयुष व मयंक भाटी ने 3-3 लिए। अबीर सक्सेना को 2 विकेट मिले।
आरसी क्रिकेट एकेडमी के लिए 147 रन का लक्ष्य बहुत ही आसान रहा। टीम ने 12.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 147 रन बना लिए और 9 विकेट की शानदार जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया। कप्तान आयुष ने 40 गेंद पर नाबाद 43 रन बनाए। सोनू सिंह ने 21 गेंद पर 4 चौकों व 5 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए और नॉट आउट रहे। आर्य सिंह ने 31 रन का योगदान दिया। गेंद व बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले आरसी क्रिकेट अकैडमी के कप्तान आयुष को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

यहां से शेयर करें