डोर- टू -डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों की वर्किंग स्मार्ट बनाए
1 min read

डोर- टू -डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों की वर्किंग स्मार्ट बनाए

नगरायुक्त विक्रमादित्य मलिक ने जीपीएस मॉनिटरिंग की समीक्षा कर दिए सख्त निर्देश, कहा
ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के ने आई ट्रिपल सी सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें नगर आयुक्त द्वारा डोर- टू -डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों की जीपीएस मॉनिटरिंग को परखा और व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम के लिए किए जा रहे कार्यों को भी मौके पर जाकर परखा। टीम के साथ वार्ता करते हुए बेहतर और स्मार्ट वर्किंग के लिए मोटिवेट भी किया।
उन्होंने कहा कि डॉट -डोर -कूड़ा कलेक्शन वाहनों में लगे हुए जीपीएस सिस्टम सही प्रकार से कार्य करें, उनकी सही लोकेशन का तथा सही समय का प्रतिदिन चार्ट तैयार किया जाए। वाहन चालकों पर भी पूरी नजर विभाग के जरिए बनाई जाए। उन्होंने यह निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ  मिथिलेश को दिए।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के जरिए  डोर- टू -डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों  की वर्किंग को  स्मार्ट बनाया जाए। साथ ही वाहनों पर कार्य करने वाले ड्राइवर तथा हेल्पर के लिए भी ड्रेस कोड की व्यवस्था के लिए भी कहा गया।


नगर निगम नगर आयुक्त के नेतृत्व में शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रयास लगातार किया जा रहा है तथा कार्य शैली में भी निरंतर बदलाव चल रहा है। जिसमें डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों की मॉनिटरिंग प्रबल होती दिखाई दे रही है नियमित कूड़े का उठान हो रहा है।
शहर से प्रतिदिन हो रहा 1600 टन कूड़े का उठान:डॉ मिथलेश
निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश ने बताया कि नगर निगम प्रतिदिन करीब  1600 टन कूड़े का उठान शहर से कर रहा हैऔर  600 से अधिक पांचो जोन में डोर -टू- डोर  कूड़ा कलेक्शन वाहन लगे हुए है। वाहनों पर कार्य करने वाले ड्राइवर और हेल्पर के लिए भी नगर आयुक्त के निर्देश पर ड्रेस कोड की व्यवस्था की जा रही है। निगम के वाहनों पर ड्राइवर और हेल्पर भी ड्रेस में दिखाई देंगे ताकि कार्य करने वाली टीम का अलग से पहचान की जा सकें।
कहा कि गीला कचरा अलग तथा सूखा कचरा अलग करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। निगम जन-जन को जागरूक कर रहा है।

यहां से शेयर करें