रंजना की हत्या का खुलासाः आरोपियों की पत्नियों ने छोड़ा तो बदला लेने के लिए कर दी युवती हत्या

Jewar News। थाना जेवर क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। जहाँ दो युवकों ने एक युवती की हत्या इसलिए कर दी उनको शक था कि इसके बहकावे में आकर हमारी पत्नी हमें छोड़कर गई है। अब इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला-कत्ल सहित अन्य सामग्री भी बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि
पुलिस के अनुसार मोहल्ला कुम्हारान, जहांगीरपुर स्थित एक पुराने खंडहरनुमा मकान में एक महिला का शव मिलने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि शव रंजना पत्नी महेश निवासी मोहल्ला कुम्हारान का है जिसे हत्या कर छिपाया गया था। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थानीय सूचना तंत्र और तथ्यों के आधार पर दो अभियुक्तकृबंटी पुत्र रणवीर सिंह तथा राकेश पुत्र खजान सिंह, निवासी मोहल्ला कुम्हारानकृको गिरफ्तार किया। दोनों पर हत्या का अभियोग दर्ज था।
पुलिस जांच में सामने आई ये बात
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका रंजना और दोनों अभियुक्तों के परिवारों में लंबे समय से आपसी आवाजाही थी। कई वर्ष पूर्व राकेश की पत्नी, मृतका के बहकावे में आकर उससे विवाद कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी। इसी तरह छह माह पूर्व बंटी की पत्नी विवाद के कारण पति को छोड़ दिल्ली चली गई। दोनों अभियुक्तों को शक था कि उनकी पत्नियों को घर छोड़ने के लिए मृतका ने उकसाया है। इसी रंजिश के चलते दोनों ने मिलकर रंजना की हत्या की योजना बनाई। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया एक फावड़ा, एक अंगोछा और शॉल बरामद किए गए। पुलिस अब जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: गौतमबुद्धनगर SIR: समय से काम पर BLO नही आए तो पुलिस करेगी ये इलाज

यहां से शेयर करें