सपा के वरिष्ठ एवं पूर्व मंत्री नेता आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। अब वे वोट नही दे पाएंगे। हाल ही में हेट स्पीच मामले में दोषी ठहराए गए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का नाम रामपुर की मतदाता लिस्ट से हटा लिया गया है। इसकी वजह से अब वह वोट देने का अवसर भी नहीं पा सकेंगे। आजम खान कुछ महीने पहले ही जेल में लंबा वक्त बिताने के बाद बाहर निकले थे। उन पर लगे एक केस खत्म नहीं होने पाता है, उसके पहले ही दूसरा शुरू हो जाता है। अब हेट स्पीच मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद वह न तो चुनाव लड़ पा रहे हैं और न ही अब वोट दे पा रहे हैं। स्वास्थ्य समस्या से वह पहले ही परेशान हैं। रामपुर सीट पर अब देखना होगा कि यहां सपा पहले जैसा रूतबा बना पाएंगी या नही।