रामगढ़ पुलिस, एसओजी टीम द्वारा 4 शातिरो को किया गिरफ्तार 
1 min read

रामगढ़ पुलिस, एसओजी टीम द्वारा 4 शातिरो को किया गिरफ्तार 

 अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये 12 मोबाइल व  अवैध असलाह बरामद  
 ओटो में सवारी बनकर बैठकर देते थे घटनाओं को अंजाम – सीओ सिटी  
Firozabad news  :शहर क्षेत्र में मोबाइल चोरी , लूट की घटनाओ पर अंकुश लगाने के संबंध में एसएसपी द्वारा बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के नेतृत्व में थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा चोरी/लूट करने वाले चार अपराधियो को साँती रोड पर भीकनपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से 12 एंड्रॉयड फोन व 1 तंमचा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गए । गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध थाना रामगढ़ पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गण ने अपने नाम शहबाज पुत्र गफूर खाँ निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पास 60 फुटा रोड कश्मीरी गेट थाना रामगढ,  अवधेश 26 साल पुत्र सुनील कुमार निवासी सीएनजी पेट्रोल पम्प के सामने प्रेमनगर सैलई , राहूल यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी नगला पान सहाय थाना उत्तर तथा गौतम सिंह 21 साल पुत्र सुघर सिंह निवासी टाँपा कलाँ थाना उत्तर फिरोजाबाद बताए।
Firozabad news
इस संबंध में खुलास करते हुए सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग ओटो में सवारी बनकर बैठ जाते है तथा मौका देखककर उसके मोवाईल व सामान चोरी कर लेते है । साथ ही मौका देखकर घरो मे घुसकर मोवाईल व रुपये चोरी कर लेते है ।  ये मोबाइल टुण्डला, शिकोहाबाद , जसराना, सिरसागंज आदि स्थानो से चुराये ।  इन मोवाईलो को किसी को बेचने के लिए खडे होकर  ग्राहक का इन्तजार कर रहे थे । वहीं अभियुक्त शहबाज व अबधेश ने बताया कि  हम दोनो लोगो ने कुछ दिन पहले जगजीवन नगर से एक मकान से रात मे 4500 रुपये चोरी किये थे जिनमे से हम लोगो ने अपने शोक मे पैसे खर्च कर लिये है तथा जो पैसे बचे है वो आपने हम दोनो से बरामद कर लिये है। तथा अवधेश ने बताया कि साहब जो मोबाइल ओपो मोबाइल काला रंग मुझसे बरामद हुया है वह मैने सांती रोड पर जूते की दुकान  से अकेले चोरी कर लिया था। तथा शहबाज ने बताया कि मैने मौहल्ला ठारपूठा के एक घर से 3 मोबाइल चोरी किये थे तथा अज्ञात लोगो को सस्ते दामो मे बेचकर शौक मौज मे खर्च कर लिये। सीओ सिटी ने बताया कि शहनवाज पर दो दर्जन तथा अवधेश पर एक दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 प्रदीप कुमार , प्रभारी सर्विलांस अनुज कुमार राणा, प्रभारी एसओजी अनूप कुमार भारतीय, उ0नि0 श्यामप्रकाश, राजकुमार,  प्रहलाद सिंह, प्रशान्त, अमित, प्रवीन आदि शामिल रहे ।
यहां से शेयर करें