Delhi News: राष्ट्रपति सोमवार को ओडिशा में बोइता बंदना समारोह में शामिल होंगी

Delhi News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 से 27 नवंबर तक ओडिशा का दौरा करेंगी और इस दौरान बोइता बंदना समारोह में शामिल होंगी।

Delhi News:

राष्ट्रपति 27 नवंबर को पारादीप में पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण द्वारा आयोजित बोइता बंदना समारोह में शामिल होंगी। वह वर्चुअली मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का उद्घाटन करेंगी। साथ ही पोर्ट टाउनशिप के लिए नए जलाशय और जल उपचार संयंत्र तथा अगली पीढ़ी के जहाज यातायात प्रबंधन और सूचना प्रणाली की आधारशिला रखेंगी। राष्ट्रपति मछुआरा समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत करेंगी।

Delhi News:

यहां से शेयर करें